Sports

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: भूल चूक माफ ने तोड़ा देवा और इमरजेंसी का रिकॉर्ड, पहले दिन कमाए इतने करोड़


Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: भूल चूक माफ ने तोड़ा देवा और इमरजेंसी का रिकॉर्ड, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: भूल चूक माफ ने तोड़ा देवा और इमरजेंसी का रिकॉर्ड


नई दिल्ली:

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. भूल चूक माफ को सिनेमाघरों तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष और विवादों का सामना करना पड़ा. क्योंकि यह फिल्म पहले ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी. ऐसे में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. 

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, भूल चूक माफ ने रिलीज के पहले दिन शाम 7 बजे तक भारत में 4.62 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि बताया जा रहा है कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 6 से 7 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती हैं. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. हालांकि भूल चूक माफ ने फिल्म देवा, द डिप्लोमेट और इमरजेंसी से ज्यादा कमाई की है. 

सैकनिल्क के मुताबिक, भूल चूक माफ की सुबह के शो में 9.40% और दोपहर के शो में 18.26% ऑक्यूपेंसी रही. सबसे ज्यादा दर्शक चेन्नई में दिखे, जहां ऑक्यूपेंसी 57.00% तक पहुंची. आपको बता दें कि पहले खबर थी कि भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण भूल चूक माफ सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी और सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, मैडॉक फिल्म्स ने कम एडवांस बुकिंग के चलते रिलीज से एक रात पहले यह फैसला लिया था. पहले 16 मई को ओटीटी रिलीज तय थी, लेकिन पीवीआर-इनॉक्स ने मेकर्स के खिलाफ 60 करोड़ रुपये के नुकसान का दावा करते हुए मुकदमा दायर किया था. अब यह विवाद सुलझ गया है. सामान्य नियमों से अलग, भूल चूक माफ अब दो हफ्ते के भीतर ओटीटी पर रिलीज होगी.
 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *