Bihar Assembly Elections opposition Speculations on CM Nitish Kumar absent from NITI Aayog meeting chaired by PM Modi
NITI Aayog Meeting: दिल्ली में शनिवार (24 मई, 2025) को आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक से कई विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों के अलावा NDA में शामिल नीतीश कुमार भी नदारद रहे. हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री का इस बैठक में न पहुंचना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
नीतीश कुमार के इस बैठक में शामिल न होने पर चर्चाओं का बाजार इसलिए भी गर्म है, क्योंकि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. आगामी चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा भी प्रस्तावित है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को दिल्ली के भारत मंडपम में हाई लेवल बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विकसित भारत के लिए विकसित राज्य 2047 था. इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्रियों को शमिल होना था.
इन राज्यों के सीएम बैठक में नहीं हुए शामिल
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल और बिहार के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा नीतीश कुमार के न आने को लेकर हो रही है, क्योंकि बिहार में वो बीजेपी के साथ सत्ता में हैं. गौरतलब है कि नीतीश कुमार की ओर से पहले ही इस बैठक में शामिल न होने को लेकर जानकारी दे दी गई थी.
‘उनका निर्णय एक बड़ा राजनीतिक संदेश दे रहा है’
कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनका कहना है कि ये एक गहरा राजनीतिक संदेश हो सकता है. न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने इस कदम को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे बचने का उनका निर्णय एक बड़ा राजनीतिक संदेश दे रहा है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि नीति आयोग की बैठक एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हो रही है. हमने सुना है कि बिहार के सीएम इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं, उनकी प्राथमिकताएं आजकल दूसरे लोग तय करते हैं. बिहार की स्थिति ऐसी है जैसे कोई पायलट ही नहीं है और ऑटो-पायलट निष्क्रिय हो गया है.
ये भी पढ़ें: