Bihar Bhagalpur Adarsh Anand Met With PM Narendra Modi He Shared His Experience | PM मोदी से मिले बिहार के आदर्श आनंद तो 17 डिग्री में छूटने लगा पसीना, कहा
Adarsh Anand News: बिहार के भागलपुर के रहने वाले कॉमेडियन और यूट्यूबर आदर्श आनंद ने पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की है. एक कार्यक्रम में भारत मंडपम (दिल्ली) में दोनों की हाल ही में मुलाकात हुई है. इसके बाद आदर्श आनंद ने बुधवार (09 अप्रैल) को अपने फेसबुक अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने इस मुलाकात का अनुभव बताया है. पढ़िए उन्होंने क्या कुछ कहा है.
आदर्श आनंद ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डेलिगेट के तौर पर दिल्ली (भारत मंडपम) बुलाया गया था. यहां उनकी मुलाकात बहुत सारे जाने-माने एक्टर, इन्फ्लुएंसर्स और राजनेताओं से हुई. फिर एकाएक माहौल में एक अलग सा उमंग, ऊर्जा और एक अविश्वसनीय एहसास हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम पड़े, मानो वातानुकूलित 17 डिग्री के तापमान में सभी के पसीने… क्या माहौल था, बयां भी करना चाहें तो शायद संभव नहीं है.
‘आदर्श आप कहां से हो…’
आदर्श ने पोस्ट में लिखा, “एकाएक एक आवाज आई आदर्श आप कहां से हो? और ये आवाज थी हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की, जी हां मैं लड़खड़ाया और खुद को संभालते हुए कहा शून्य की धरती, कर्ण की भूमि भागलपुर बिहार से… उन्होंने कहा बहुत सारी शुभकामनाएं. मैंने हाथ जोड़ा और हल्के से मुस्कान के साथ उन्हें सम्मान अर्पित किया.”
आदर्श आनंद पोस्ट में लिखते हैं कि आप लोग (यूजर्स… उनके चाहने वाले) सोच रहे होंगे कि मैंने पैर क्यों नहीं छुए? दिल तो मेरा भी चाहता था कि पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले लूं पर इवेंट कराने वाली टीम की तरफ से हमें कुछ चीजें नहीं करने के आदेश थे. उन्होंने (पीएम मोदी) भी अपने हल्की सी मुस्कान से अपना प्यार और स्नेह अर्पित किया और आगे बाकी लोगों से मिलने के लिए आगे बढ़े पर मैं वहीं ठहर गया.
आदर्श आनंद ने कहा कि एक घंटा कब बीत गया पता नहीं चला. भागलपुर की छोटी गलियों से लेकर राजधानी दिल्ली के मंच तक, ये सिर्फ मेरी उड़ान नहीं है, ये माता-पिता और उन तमाम लोगों की दुआओं का असर है जो हमेशा मेरे साथ रहे हैं. मेरे बच्चे, मेरे साथी और आपलोग.
यह भी पढ़ें- ‘किसी नेता की औकात नहीं कि BJP के साथ…’, नीतीश कुमार के मंत्री का बड़ा बयान, क्या है माजरा?