Fashion

Bihar Big Leaders Including Nitish Kumar From India Alliance Likley To Hold Online Meeting On 3rd Jan Ann


Bihar Politics: इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के बड़े नेता अपनी अगली रणनीति के तहत 3 जनवरी को बैठक आयोजित कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार  (Nitish Kumar) समेत इंडिया गठबंधन के बड़े नेता 3 जनवरी को ऑनलाइन बैठक करेंगे. गठबंधन में नीतीश कुमार की अहम भूमिका को देखते हुए कांग्रेस के बड़े नेता उन्हें संयोजक बनाने का प्रस्ताव दे सकते हैं.

एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने इस बारे में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से सहमति भी ले ली है. उधर, एनसीपी नेता शरद पवार और शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे से भी बात हो चुकी है. दक्षिण भारत के दलों और लेफ्ट पार्टी के नेताओं से भी बात लगभग पूरी हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, ज़ूम एप के जरिए आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस बैठक से जुड़ सकते हैं.

नीतीश कुमार के राजनीतिक कद को देखते हुए इंडिया गठबंधन संयोजक के पद पर फैसला लेने की दिशा में आगे बढ़ने वाली है. उन्हें इंडिया गठबंधन के सूत्रधार के तौर पर भी देखा जाता है.

इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना, फिर बेंगलुरु और मुंबई में आयोजित की गई थी. गठबंधन की पिछली बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई थी. उस बैठक से अनुमान लगाया जा रहा था कि नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें गठबंधन का संयोजक बनाया जाएगा लेकिन उस बैठक में इस पर कोई फैसला नहीं हुआ और साथ ही सीट शेयरिंग पर भी कोई फैसला नहीं हुआ. हालांकि मीडिया को यह जानकारी जरूर दी गई कि 15-20 दिन के भीतर इसको फाइनल रूप दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-  Tej Pratap Yadav: बीजेपी की लव-कुश यात्रा पर तेज प्रताप यादव का सीधा हमला, कहा- ‘पहले तो राम के नाम को आगे कर…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *