Fashion

Bihar Big News 27 Pakistanis Will have to Leave Patna If They Do Not Return May be Arrested


Patna News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में डूबा है. सरकार और नेशनल एजेंसियों के साथ पुलिस तक कार्रवाई में जुटी है. इसी क्रम में पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है. ‘हिंदुस्तान लाइव’ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पटना जिले में 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द किया गया है. इन सभी को जिले की विदेश शाखा से पाकिस्तान लौटने के लिए कहा गया है. 

…तो हो सकती है इनकी गिरफ्तारी

दूसरी ओर यह भी जानकारी दी गई है कि अगर कोई इस आदेश को नहीं मानता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जाता है कि अधिकतर पाकिस्तानी नागरिकों ने शादी और बीमारी का हवाला दिया था और वीजा की अवधि बढ़वाई थी. इसके बाद से यहीं रह रहे थे. अब ऐसे में इन्हें लौटना होगा. इसको लेकर सख्त आदेश जारी हो गया है.

सब्जीबाग… समनपुरा और फुलवारीशरीफ में ठहरे हैं ये लोग

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पटना जिले में कुल 27 पाकिस्तानी नागरिक एक्सटेंशन वीजा पर रह रहे हैं. कहा गया है कि इनमें से सबसे अधिक पाकिस्तानी नागरिक पटना के सब्जीबाग इलाके में रहते हैं. इसके अलावा पटना के ही समनपुरा और फुलवारीशरीफ मोहल्ले में भी कुछ पाकिस्तानी नागरिक ठहरे हुए हैं. ये सभी अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी नागरिक पटना में 3 से 7 दिनों के वीजा पर आए थे. 

कहां रहे… किन जगहों पर गए, ली जा रही जानकारी

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये पाकिस्तानी नागरिक कौन-कौन सी जगह पर गए, किनके साथ रहे, कहां-कहां की तस्वीर खींची, इसकी पूरी जानकारी स्पेशल ब्रांच की टीम ले रही है. भारत से वापस जाने के लिए स्थानीय थाने के जरिए इन्हें नोटिस दिया गया है. वे कैसे लौटेंगे इसकी भी जानकारी मांगी गई है. 

यह भी पढ़ें- Watch: ‘कलमा कौन धर्म का…’, पहलगाम आतंकी हमले पर क्या कह गए खान सर? वायरल हो गया ये वीडियो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *