bihar Madhubani road accident uncle and nephew crushed 4 people with a pickup 2 died ann
Madhubani News: मधुबनी के जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के कोरय्या गांव में मंगलवार को अनियंत्रित पिकअप बांध पर एक चाय के होटल में चार व्यक्तियों को कुचलते हुए अंदर जा घुसा. घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक सफीक के पुत्र मोहम्मद असलम के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही गिरफ्तार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजा जाएगा.
नशे धुत थे चाचा भतीजा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप चालक मोहम्मद छोटे, मोहम्मद अतीक, दोनों नशे धुत थे. नशे में मोहम्मद छोटे अपने भतीजा मोहम्मद अतीक को मंगलवार सुबह गाड़ी चलाना सिखा रहा था. सुबह में रोज़ की तरह गांव के लोग चाय के होटल में बैठे थे, तभी अचानक तेज रफ़्तार पिकअप चाय के होटल की जाफरी तोड़ते हुए अंदर जा घुसी.
पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि जब तक वहां बैठे लोग संभल पाते तब तक पिकअप ने चार व्यक्तियों को कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने जयनगर थाना कि पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही डॉयल 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंची. घायल के परिजनों ने वाहन चालक मोहम्मद छोटे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने के कर्म में रास्ते में ही दो लोगों की मौत हो गई.
एक घायल की हालत नाजुक
घटना में मृत व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के कोरहीया वार्ड न० 09 निवासी मोहम्मद शफीक उम्र 55 वर्ष एवं मोहम्मद तस्लीम उम्र 77 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. घायल मो० जफीर का इलाज मधुबनी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने बताया है कि डॉक्टर ने मो. जफीर की स्थिति नाज़ुक बताई है. वहीं तीसरे मोहम्मद हुसैनी अस्पताल से रिलीज होकर अपने घर पर खतरे से बाहर हैं.
घटना को लेकर जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक सफीक के पुत्र मोहम्मद असलम के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है. साथ ही गिरफ्तार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: ‘सरकार के पास ताकत है, कुछ भी कर सकती है’, बोले पप्पू यादव- अब सिर्फ कोर्ट पर भरोसा