Bihar minister Santosh Kumar Singh supported Mohan Bhagwat statement on Pahalgam terror attack | पहलगाम आतंकी हमले पर मोहन भागवत के बयान का बिहार सरकार के मंत्री ने किया समर्थन, कहा
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर बिहार के मंत्री संतोष कुमार सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत ने जो भी कहा है, वह बिल्कुल सही है. मैं कहता हूं कि जो धर्म पूछकर मानवता को जिसने शर्मसार किया है और भारत की आत्मा को ठेस पहुंचाई है उन्हें भारत के 140 करोड़ लोग कभी माफ नहीं करेंगे. इसलिए सरकार से मेरा आग्रह है कि इस तरह की हरकत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बदला ले, गोली का जवाब गोली से.
क्या बोले थे मोहन भागवत?
दरअसल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि अभी जो लड़ाई चल रही है वो संप्रदायों और धर्मों के बीच नहीं, बल्कि धर्म और अधर्म के बीच है. हमारे सैनिकों और हमारे लोगों ने कभी धर्म पूछकर नहीं मारा. कट्टरपंथी लोगों ने निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर मारा, हिंदू कभी ऐसा नहीं करते, ऐसे दुष्टों (आतंकियों) का सफाया किया जाना जरुरी है.
VIDEO | On RSS chief Mohan Bhagwat’s remarks on Pahalgam terror attack, Bihar Minister Santosh Kumar Singh (@SantoshksBJP) said, “Whatever Mohan Bhagwat has said, it is absolutely right. The 140 crore people of India will never forgive over how (innocent) people were killed after… pic.twitter.com/1EbHfEo6v6
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2025
[/tw]
केंद्रीय मंत्री की भी आई प्रतिक्रिया
पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की भी प्रतिक्रिया आई. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आतंकवादी जहां भी होंगे, वहीं से खोज निकालेंगे. लेकिन दुर्भाग्य है बिहार में मैंने देखा कांग्रेस और लालू यादव की पार्टी ने कैंडिल मार्च निकाला. ये लोग कैंडल मार्च निकालते हैं और कहते हैं कि मैं साथ दूंगा. लेकिन व्यवहार में क्या करते हैं यहीं लोग आतंकियों का समर्थन करते हैं. ये कहते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत दीजिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग एक तरफ साथ देने का बात करते हैं दूसरी तरफ कहते हैं घटना की जांच होनी चाहिए कि वहां सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं थी. केंद्रीय मंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि क्या 10 साल पहले वहां सिक्योरिटी थी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी.
यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी यादव किसी भी कीमत पर…’, नीतीश सरकार में मंत्री मंगल पांडे का इंडिया अलायंस पर निशाना