Fashion

bihar motihari Two Madrasa youths caught opening pedals on railway track ann


Motihari News: इंडो नेपाल बोर्डर के पास रक्सौल-दरभंगा रेलखंड में रेलवे ट्रैक का पैंडल खोलते हुए शुक्रवार को दो लड़कों को दबोचा गया. दोनों मदरसा में पढ़ने वाले हैं. दोनों के पास से पैंडल बरामद हुए हैं. आशंका है कि ट्रेन दुर्घटना को अंजाम देने की देश विरोधी प्लानिंग के तहत पैंडल खोला जा रहा था. इस सूचना से हड़कंप मच गया है. खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई है.

 

आरपीएफ ने लड़कों को हिरासत में लिया

 

मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चम्पारण के नेपाल सीमावर्ती के कुण्डवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दो दर्जन पैंडल के साथ दो मदरसे के छात्रों को आरपीएफ ने हिरासत में लिया है. रेलवे लाइन के कई पैंडल खुले हुए पाए गए हैं, जिससे आशंका है कि यह ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की नीयत से की गई नापाक कोशिश हो सकती है.

 

सूत्रों ने बताया कि इस गतिविधि की भनक सीमा जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लगी. इसके बाद मामला सामने आया. इस कार्य में कई नाबालिग लड़के लगे हुए थे, जो भाग खड़े हुए. केवल दो पकड़े गए. इसमें एक अरेराज के हरसिद्धि और दूसरा जितना थाना क्षेत्र का बताया गया है. दोनो कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के खरुही गांव के एक मदरसे के छात्र हैं. शुक्रवार की सुबह 9बजे के आस-पास उन्हें पकड़ा गया.

 

आरपीएफ की टीम ने मदरसे के दोनों छात्रों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. हालाकि दोनों ने यह कहा कि पैंडल पहले से खुला था और उसे इक्कठा कर रहे थे. तब भी यह सवाल है कि आखिर पैंडल खुला कैसे, रेल प्रशासन को पता कैसे नहीं हुआ, जबकि कुण्डवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास ही रेलवे ट्रैक 6 और 7 के बीच दोनों छात्रों को पेंडुलम के साथ खदेड़ कर हिरासत में लिया गया. अन्य भाग निकले.

 

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस

 

आरपीएफ के एएसआई सुधीर कुमार के मुताबिक जांच की जा रही है. इधर, पुलिस टीम भी सक्रिय हुई है. अब यह पता लगाने की कोशिश चल रही है कि इन छात्रों का असल मकसद क्या था और पेंडल उनके पास कहां से आए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *