Bihar Municipal Elections State Election Commission Issued Notification 6 Nagar Panchayats Patna Rohtas and East Champaran ANN
Bihar Municipal Elections Notification: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका चुनाव की अधिसूचना शनिवार (24 मई) को जारी कर दिया. पटना जिला, रोहतास और पूर्वी चंपारण जिले मिलाकर कुल 6 नगर पंचायत में चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी किया है. आगामी 28 जून को मतदान होंगे और 30 जून को मतगणना संपन्न होगी.
इसके लिए 28 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 5 जून तक अंतिम तिथि है. आयोग ने निर्देश दिया है कि शनिवार से इन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो मतगणना होने तक लागू रहेगी.
कहां-कहां होने हैं मतदान?
जहां मतदान होने हैं उनमें पटना जिले के खुसरूपुर नगर पंचायत, नौबतपुर नगर पंचायत और विक्रम नगर पंचायत. तो पूर्वी चंपारण जिले के पकरी दयाल नगर पंचायत तथा महेशी नगर पंचायत एवं रोहतास जिले के कोचस नगर पंचायत में मतदान होगा. इन जगहों का कार्यकाल 20 अगस्त 2025 को समाप्त हो रहा है. उससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह संपन्न कराने में जुट गई है.
28 मई से 5 जून तक नामांकन प्रक्रिया
28 मई से 5 जून तक नामांकन प्रक्रिया होगी जो 11:00 से 3:00 तक की अवधि रहेगी. नामांकन की समीक्षा 6 जून से 9 जून तक होगा. नाम वापसी की तिथि 10 जून और 12 जून को दी गई है जो 11:00 से 3:00 तक निर्धारित रहेगा. अंतिम सूची 13 जून को प्रकाशित की जाएगी. .सभी जगह पर 28 जून को मतदान होंगे जो सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेंगे. 30 जून को सुबह 8:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इन सभी नगर पंचायत में मुख्य पार्षद, उपमुख्यपार्षद और वार्ड पार्षद का चुनाव होगा. सभी मतदान केंद्रों पर तीन ईवीएम मशीन होगे.
बिहार नगर निकाय उपचुनाव कहां-कहां होंगे?
इसके अलावा तीन नगर निकायों में उपचुनाव भी होने हैं. इनमें बांका नगर परिषद, सिवान जिले के मैरवा नगर पंचायत और गया जिले के खिजरसराय नगर पंचायत में उपचुनाव होना है. इन तीनों जगह पर तीन मुख्य पार्षद तीन उप मुख्यपार्षद और 45 वार्ड पार्षद के लिए मतदान होगा. इसके अलावा बोधगया नगर परिषद में उप मुख्यपार्षद पद खाली हैं, वहां चुनाव संपन्न होंगे.
कई नगर पालिका क्षेत्र ऐसे है जहां वार्ड सदस्यों का रिक्त पद है, वहां भी उपचुनाव कराए जाएंगे. सभी जगह की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है. इसके बाद शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की.