Fashion

Bihar News Fake ADM Caught with Car in Bagaha Who Demanded Police Escort ANN


Bihar News: पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार (06 मई, 2025) को फर्जी अपर जिलाधिकारी (एडीएम) बनकर घूम रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा. बातचीत के तौर तरीकों से युवक की कलई खुल गई. जालसाज की पहचान मधुबनी जिले के रहने जय शंकर झा के रूप में हुई है. पकड़े जाने पर जय शंकर उतर प्रदेश के लखीमपुर का एडीएम बता रहा था. मंगलवार को बगहा के रामनगर थाने में पहुंचकर युवक ने थानाध्यक्ष ललन कुमार से पुलिस एस्कॉर्ट की मांग की थी.

आरोपी ‘भारत सरकार’ और अपर जिला मजिस्ट्रेट का प्लेट लगाकर अपनी गाड़ी से थाने पहुंचा था. पुलिस एस्कॉर्ट मांगने पर थानाध्यक्ष को शक हुआ. उन्होंने पहचान पत्र की मांग की. जालसाज ने अपनी एडीएम वाली फर्जी आईडी दे दी. पुलिस को शक हो गया. हिरासत में लेकर युवक से गहन पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पहले उसने खुद को मोतिहारी में बीएचओ, फिर मुजफ्फरपुर में बीडीओ और बाद में एडीएम के पद पर कार्यरत होने का दावा किया.

जालसाज की ऐसे खुली कलई

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि युवक की आईडी फर्जी है. एडीएम के पद पर तैनात भी नहीं है. आरोपी किसी भी पद कार्यरत नहीं था. थानेदार ने गाड़ी के दस्तावेजों का सत्यापन कराया. जांच में खुलासा हुआ कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन उसके पिता अभय झा के नाम पर है, जो रामनगर के हरीनगर शुगर मिल में कार्यरत हैं.

एडीएम की ID निकली फर्जी

थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी के पास से कई फर्जी का कागजात और पेपर मिले हैं. पुलिस युवक से पूछताछ कर फर्जीवाड़े की तह तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है. पूछताछ के बाद आरोपी की करतूतों की और भी ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 

ये भी पढ़ें- ‘छेड़ने वाले को छोड़ने वाले नहीं’, विजय सिन्हा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए जताया PM मोदी का आभार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *