Fashion

bihar Patna children will enjoy Air Force aerobatics air show preparations completed


Patna News: पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक और वायु सेना के वरीय पदाधिकारियों के साथ पटना में भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण एरोबैटिक शो की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश भी दिया.  

डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

डीएम ने भीड़ को नियंत्रित करने, सुगम यातायात और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सजग रहने का निर्देश दिया. साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) या डायल-112 पर देने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पटना ट्रैफिक पुलिस के जरिए तकरीबन 140 पुलिस अधिकारी और 400 कॉन्स्टेबल और होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति की गई है.

प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील की है और सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना अधिकारियों को देने को कहा है.

बता दें कि 23 अप्रैल 2025 को 9 हॉक-132 जेट विमानों के जरिए जेपी गंगा पथ पर पटना के आकाश में शौर्य प्रदर्शन किया जाएगा. इसके लिए विद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए 22 अप्रैल को विशेष रूप से शो दिखाया जाएगा, इसे लेकर स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है. प्रशासन के जरिए इससे संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. 

इसके लिए वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम सोमवार को पटना पहुंच चुकी है. वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पटना में एयर शो के लिए अभ्यास भी किया. इस शो के लिए पटना की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.

कलाबाजियां दिखाएंगे वायुसेना की सूर्यकिरण इकाई

यह पहला मौका होगा जब वायुसेना की सूर्यकिरण इकाई के विमान राजधानी पटना के आसमान में कलाबाजियां दिखाएंगे. इस भव्य एयर शो को देखने के लिए पटना के सभ्यता द्वार के सामने हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें: Vijay Sinha: ‘बंधुआ मजदूर या गुलाम…’, बोले विजय सिन्हा- राहुल गांधी के इशारे पर बोलते हैं खरगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *