Bihar Patna Police Solved Pune Scrap Businessman Murder Case 07 Accused Arrested 4 in Custody
Scrap Businessman Murder Case: पुणे के स्क्रैप व्यवसायी लक्ष्मण साधु शिंदे की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने 07 लोगों को गिरफ्तार किया है. चार लोग हिरासत में भी लिए गए हैं. मंगलवार (15 अप्रैल, 2025) को पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के बारे में पूरी जानकारी दी.
बताया गया कि पटना एयरपोर्ट से व्यवसायी को अगवा करने के बाद बदमाश उन्हें नालंदा के हिलसा लेकर गए थे. उनके साथ मारपीट की गई थी. बदमाशों ने अकाउंट से कुछ पैसा निकलवाना चाहा लेकिन व्यवसायी ने मना कर दिया लेकिन कुछ पैसे बदमाशों ने ट्रांसफर करवा लिए थे. हालांकि वे लोग मोटी रकम लेना चाहते थे. मारपीट में दौरान व्यवसायी की मौत हो गई.
एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि जिस गाड़ी से कारोबारी को पटना एयरपोर्ट से बदमाश लेकर गए थे उसे लोकेट किया गया तो लोकेशन को वैशाली के जंदाहा में पाया गया. उसके मालिक को भी गिरफ्तार किया गया. तीन जिलों में छापेमारी की गई है. अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. जो शेष बचे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दिनांक 12.04.25 को सुबह में करीब 11 बजे #हवाईअड्डा थाना को पुणे स्थित व्यवसायी (शिदें) के अपने परिवार वाले से संपर्क नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई थी I
सूचना पर तत्काल जांच प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता के दृष्टिगत अपहरण होने का संदेह होने पर कांड दर्ज कर #नगर_पुलिस_अधीक्षक… pic.twitter.com/v3Ti7rcJYs
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) April 15, 2025
व्यवसायियों को मेल करके बुलाते हैं पटना
एसएसपी ने कहा कि जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं पूछताछ में उन्होंने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की तो छह और इसी तरह की घटनाओं का भी पता चला जो इससे पूर्व में हुई हैं. ये लोग व्यवसायियों को मेल करके बिजनेस करने का प्रलोभन देते हैं. जो व्यवसायी इनके झांसे में आते हैं उनको ये लोग पटना बुलाते हैं. एयरपोर्ट से किडनैप करके ले जाते हैं. इसके बाद ये लोग यूपीआई से या किसी और माध्यम से पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं या एटीएम से निकासी करते थे. इसके बाद व्यवसायी को छोड़ देते थे.
अवकाश कुमार ने कहा कि जो पूर्व में घटनाएं हुई हैं उन सभी लोगों से हम लोगों ने संपर्क किया तो पता चला कि जो लोग जहां के निवासी हैं वहीं के थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. जहां पर लोगों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है उनसे आवेदन लेकर हम लोग केस कर रहे हैं. उन कांडों में भी इन अपराधियों को हम लोग रिमांड पर लेंगे.
क्या है पूरा मामला?
पुणे के स्क्रैप व्यवसायी लक्ष्मण साधु शिंदे को बदमाशों ने 11 अप्रैल को पटना बुलाया था. इसके बाद लक्ष्मण साधु शिंदे को पटना एयरपोर्ट से किडनैप कर लिया गया था. शाम की फ्लाइट से वो पटना आए थे. पटना एयरपोर्ट आने के बाद व्यवसायी ने अपनी पत्नी को जानकारी दी थी कि उन्हें शिवराज सागी नाम का व्यक्ति लेने आया है. उसी के साथ वो कोल इंडिया झारखंड जा रहे हैं. इसके बाद 12 अप्रैल को जहानाबाद में व्यवसायी की लाश मिली थी. 14 अप्रैल को पहचान हो पाई.
यह भी पढ़ें- Nurul Hoda: शिवदीप लांडे के बाद राजनीति में उतरने जा रहा एक और अधिकारी, कौन हैं IPS नुरुल होदा?