Bihar prashant kishor jan suraaj party president Uday Singh Political Biography election 2025
Uday Singh Political Biography: प्रशांत किशोर ने उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को बिहार चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उदय सिंह जन सुराज के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. नवनियुक्त अध्यक्ष की मां माधुरी सिंह बिहार की सियासत में सक्रिय रही हैं. माधुरी सिंह ने दो बार पूर्णिया का संसद में प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 1980 और 1984 में पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव जीता था.
पूर्णिया की सियासत में उदय सिंह भी लंबे समय से एक्टिव रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा में पूर्णिया की नुमाइंदगी की. बीजेपी के बाद उदय सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्णिया लोकसभा सीट से उदय सिंह पर दांव लगाया. इससे पहले बीजेपी ने भरोसा जताया था. बीजेपी के टिकट पर 2004 में उदय सिंह पूर्णिया से सांसद बने. दूसरी बार 2009 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर पूर्णिया लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराया.
कौन हैं जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह?
माधुरी सिंह का भी लंबा राजनीतिक जीवन रहा है. 1977 में कांग्रेस ने पूर्णिया से उम्मीदवार बनाया. लोकसभा चुनाव में माधुरी सिंह 106997 वोट प्राप्त कर दूसरे नंबर पर रहीं. 1980 और 1984 में लगातार दो बार पूर्णिया से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने जीत का परचम लहराया. हालांकि 1989 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्णिया से हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस की उम्मीदवार माधुरी सिंह 114231 वोट प्राप्त कर चौथे नंबर पर रहीं.
चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने जताया भरोसा
उदय सिंह ने 1998 का कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव पूर्णिया से लड़ा था. कांग्रेस के उम्मीदवार 102297 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. पूर्णिया लोकसभा सीट पर बीजेपी ने 2004 में उदय सिंह को मौका दिया. बीजेपी के टिकट पर उन्होंने चुनावी जीत हासिल की. एक बार फिर उदय सिंह 2009 में पूर्णिया लोकसभा सीट बीजेपी की झोली में डालने में कामयाब रहे. हालांकि बीजेपी के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव नहीं जीत सके. 2019 में उदय सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. पूर्णिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 2019 में 369463 वोट प्राप्त कर दूसरे नंबर पर रहे.
ये भी पढ़ें- ‘भूलेगा नहीं बिहार’, BJP ने जारी किया दूसरा वीडियो जारी, निशाने पर लालू-तेजस्वी यादव