Bihar state election commission office catches fire in Patna Due to short circuit ANN
Bihar News: पटना स्थित बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में गुरुवार (15 मई, 2025) की सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
अगलगी की घटना में तीन एसी, 9 पंखा और सर्वर सेट जलकर राख हो गए. कॉन्फ्रेंस हॉल में मतदान स्थलों का निगरानी के लिए सर्वर रूम बनाया गया था. पूरा सर्वर सेट आग में स्वाहा हो गया. राहत की बात है कि जान की हानि नहीं हुई. कई कुर्सियां भी आग की चपेट में आ गईं.
बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में लगी आग
आग लगने का मुख्य कारण एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. कॉन्फ्रेंस हॉल बंद होने की वजह से आग पर काबू पाने में दुश्वारी आई. दरवाजा तोड़कर दमकल के कर्मी अंदर घुसे. आग बुझाने के लिए पांच दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार के शिक्षक ने बढ़ा दी टेंशन! पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया ये मैसेज