Bihar Weather Update Today 21 April Rain Over IMD Alert For Scorching Heat Temperature ann | बिहार में थम गया बारिश का दौर, अब सताएगी भीषण गर्मी, पारा जाएगा 40 डिग्री के पार, जानें
Bihar Weather Update: बिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. बीते 7 अप्रैल से राज्य के तापमान में बदलाव आया था और गर्मी से राहत मिली थी. इतने दिनों के दौरान लगभग सभी जिलों में बारिश हुई और तापमान में गिरावट आई. लेकिन, अब राज्य के सभी जिलों में बारिश की उम्मीद अगले सप्ताह तक नहीं दिख रही है. आज (21 अप्रैल) को राज्य के किसी भी जिले में बारिश नही होगी, इसके साथ ही तापमान में आज से लगातार 5 दिनों तक 4 से 6 डिग्री बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार आज से तापमान में बढ़ोतरी से 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. सबसे अधिक दक्षिण बिहार के रोहतास, बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद, गया और नवादा जिले में लू और उष्ण लहर भी चलने की संभावना बन सकती है. मौसम विभाग ने बेवजह धूप में नहीं निकलने और शीतल पेय पदार्थ लेने की सलाह दी है. गर्मी का असर दक्षिण बिहार में ज्यादा दिखेगा तो उत्तर बिहार के पूर्वी इलाके को छोड़कर सभी जिलों में भीषण गर्मी का असर दिखने वाला है. किशनगंज, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले के तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है.
किस वजह से नहीं होगी बारिश?
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ मध्य शोभ मंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में बना हुआ है. इसकी दूरी समुद्र तल से दूरी 5.8 किलोमीटर ऊपर है. इसके साथ ही पूर्व पश्चिम दोनों का मध्य पाकिस्तान और उत्तर पश्चिम राजस्थान से चक्रवातीय परिसंचरण से दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए मध्य बांग्लादेश तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से आगामी एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, जबकि तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी बढ़ेगी.
तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी
हालांकि, तापमान में बढ़ोतरी रविवार से ही शुरू हो गई है. रविवार को सबसे अधिक तापमान गया और औरंगाबाद में 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शनिवार की अपेक्षा 4.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. राजधानी पटना में भी 3.7 डिग्री के बढ़ोतरी के साथ 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
राज्य का औसत तापमान 36 डिग्री के करीब रहा, जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान कटिहार में 33.1डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार की सुबह में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया गोपालगंज में बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई. इनमें पूर्णिया में 1.6 मिली मीटर तो गोपालगंज में 1.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज हुई, लेकिन तापमान की गिरावट में कोई असर दिखाई नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है’, बिहार में कांग्रेस और RJD पर जमकर बरसे नित्यानंद राय