Bihar Weather Update Today 29 April 2025 Rain Alert Wind Heat Wave Patna Nalanda Aaj Ka Mausam ann
Bihar Weather Update: बिहार में तपिश वाली गर्मी से राहत मिली है. पिछले दो दिनों से राज्य के मौसम में बदलाव आया है. अधिकांश जिलों के तापमान में भी गिरावट आई है. इन दो दिनों में राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश और तेज हवा दर्ज की गई. आज (29 अप्रैल) को राज्य के कई जिलों में बारिश, मेघ गर्जन, वज्रपात और कुछ जगहों पर तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग ने मंगलवार को राजधानी पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, नवादा और दरभंगा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो सुबह करीब 9 बजे तक प्रभावी रहने की संभावना है. इस दौरान इन जिलों में कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश और बिजली चमकने तथा वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा मुजफ्फरपुर, मुंगेर, वैशाली, बांका और भागलपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हल्की बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने आज राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल और अररिया में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने वाली है.
30 अप्रैल तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो बिहार में 30 अप्रैल तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है. उत्तर बिहार तथा दक्षिण बिहार के सभी जिलों के तापमान में गिरावट के साथ बारिश या कई जगहों पर बादल छाए रहने की संभावना है. बीते सोमवार को कई जिलों में भारी और मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक दरभंगा के हायाघाट में 74 मिलीमीटर और मधुबनी के पंडौल में 66.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. किशनगंज में 62, पूर्वी चंपारण 51.2,सुपौल 39 मुजफ्फरपुर 38.2 ,पूर्णिया 36, बेगूसराय 32.2, सहरसा 26.8 खगड़िया 24.4 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. बादल छाए रहने से तापमान में भी गिरावट आई.
कहां कितना रहा तापमान?
मंगलवार को बिहार के रोहतास के डेहरी में सबसे अधिक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जबकि अन्य सभी जिलों में 35 डिग्री तो कई जिलों में 30 डिग्री से भी नीचे तापमान दर्ज किया गया. राजधानी पटना में 6.5 डिग्री की गिरावट के साथ 30 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम दरभंगा में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
यह भी पढ़ें: BPSC Recruitment: बिहार में सहायक अभियंता के 1024 पदों पर बंपर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन