Fashion

bihar youth family member beaten up in Gopalganj for posting an objectionable post on social media ann


Gopalgang News: गोपालगंज के श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनहीं पत्ती गांव के एक युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. उसके बाद गोपालपुर गांव में रहने वाले दूसरे पक्ष के सैकड़ों की संख्या में लोग उसके घर पर हमला कर दिए. राइफल, बंदूक, हरवे-हथियार लेकर घरों में तोड़फोड़ करने के साथ ही घरों को भी जलाने की कोशिश की. रोड़ेबाजी की गई. जो मिला उसे बेरहमी से पीटा गया.

पीड़ित परिजनों से दो लाख रुपये भी लूट लिए गए. घटना को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंच गईं. पुलिस ने स्थिति को भांप कर अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया. एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी पहुंच गए. उग्र लोगों के सामने पुलिस भी थोड़ी देर के लिए लाचार हो गई थी. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले अभय मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा को अरेस्ट कर लिया.

युवक को अरेस्ट करने के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस पल-पल की स्थिति पर नजर रख रही है. मौके पर पुलिस अधिकारी चंद्रशेखर ओझा के नेतृत्व में पुलिस निगरानी कर रही है. पुलिस स्थिति को काबू में होने का दावा कर रही है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात 10 बजे 90 वर्ष के बुजुर्ग गौरी मिश्र से लेकर घर की महिलाओं को भी उन लोगों ने नहीं छोड़ा. बेरहमी से पीटा गया. जिस युवक के जरिए पोस्ट किया गया था, उसकी हत्या करने की नीयत से बेरहमी से पीटा गया. परिवार के लोगों को घर में जलाकर मार डालने की कोशिश भी की गई.

युवक की नासमझी से खतरे में पड़ा परिवार

पुलिस गांव में गश्त कर रही है. अंकित मिश्रा को भी नहीं पता था कि जिस पोस्ट को वह सोशल मीडिया में डाल रहा है, उसका परिणाम क्या होगा. उसकी छोटी सी गलती ने पूरे परिवार को खतरे में डाल दिया. परिजन कहते रहे कि उनका बेटा गलती किया है तो परिवार पर हमला क्यों कर रहे. उनका कोई सुनने को तैयार नहीं था. अब इस घटना ने गांव ही नहीं, पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया है. लोगों में दहशत व आक्रोश दिख रहा.

भारत-पाक तनातनी के बीच सोशल मीडिया पर एक-एक पोस्ट की निगरानी शुरू कर दी है. खुफिया एजेंसियों के अलावे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी हो रही. अब तक चार सौ आइडी को संदिग्ध पाते हुए उसकी कुंडली को खंगाला जा रहा. पुलिस के अधिकारी भी हाइअलर्ट मोड़ में है. ऐसे में देश के भीतर माहौल को बिगाड़ने की साजिश रचाने वाले चाहे जो भी हो उन पर कड़ी कार्रवाई तय है.

पांच नामजद व 40 उपद्रवियों पर केस दर्ज: पुलिस

श्रीपुर थाना के प्रभारी नेहा कुमारी ने बताया कि घर में तोड़फोड़ करने की घटना के बाद पुलिस ने पांच नामजद व 40 नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही. समाज में तनाव पैदा करने पर कोई भी हो बख्शा नहीं जा सकता. पुलिस अलर्ट मोड़ में है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने भारतीय सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा, पहलगाम में शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *