Fashion

Bihar YouTuber Manish Kashyap Made Big Disclosure About what had happened in PMCH Doctor Clash


Manish Kashyap News: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ बीते सोमवार को पीएमसीएच में मारपीट हुई थी. घटना में उन्हें गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा था. हालांकि अब वे डिस्चार्ज हो गए हैं. पीएमसीएच में उनके साथ क्या कुछ हुआ था इसके बारे में अब जाकर मीडिया को उन्होंने पूरी बात बताई है, जो हैरान कर देने वाली है.

मनीष कश्यप ने कहा कि वो सोमवार को पीएमसीएच गए थे. एक लड़की का इलाज होना था, जिसकी उम्र 16-17 साल होगी. वे उसके इलाज को लेकर ही पीएमसीएच गए थे. लड़की को शुक्रवार को एडमिट कराया गया था. शुक्रवार को इलाज नहीं हुआ. शनिवार को नहीं हुआ. रविवार को भी नहीं हुआ. इस पर वे सोमवार को जाकर डॉक्टर से पूछे कि क्यों नहीं इलाज कर रहे हैं. इस पर कहा गया कि कोई जांच रिपोर्ट नहीं आई है तो कैसे इलाज कर दिया जाए? क्या दवा दी जाए?

मनीष कश्यप ने कहा कि डॉक्टर की बात पर उन्होंने फिर पूछा कि जांच रिपोर्ट कब तक आती है? तो कहा गया कि 48 घंटे से 72 घंटे तक लगता है. इसके बाद वे (मनीष कश्यप) खुद गए और 15-20 मिनट में जांच रिपोर्ट लेकर चले आए. डॉक्टर को लगा कि उन्होंने तो 48 घंटे और 72 घंटे कहा था और ये (मनीष) 15-20 मिनट में कैसे लेकर आ गया?

मनीष कश्यप ने कहा, “बच्ची को जो बीमारी थी उसमें ऐसा था कि शरीर के नीचे का हिस्सा धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है. मैंने डॉक्टर को रिपोर्ट देते हुए कहा कि अब तो रिपोर्ट आ गई है अब तो आपको समझ आ जाएगा कि कौन सी बीमारी है. अब तो इलाज शुरू कर दीजिएगा, तो उनको लगा कि मैंने उनकी डॉक्टरी पर सवाल खड़ा कर दिया.”

‘जाइए जहां शिकायत करनी है कर दीजिए’

मनीष कश्यप ने कहा कि इतना होने पर जो डॉक्टर थीं वो चिल्लाने लगीं. इसके बाद वो भी जोर-जोर से बोलने लगे कि अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं है, आपके पास व्हीलचेयर नहीं है. उन्होंने कहा कि वे सुपरिटेंडेंट से शिकायत करेंगे तो महिला डॉक्टर कहने लगीं कि जाइए जहां जाना है, जिससे शिकायत करनी है कर दीजिए. 

…और 200 डॉक्टरों ने कर दिया हमला

मनीष कश्यप ने कहा कि बहस होने के बाद वे सुपरिटेंडेंट के केबिन में चले गए. हालांकि यहां सुपरिटेंडेंट नहीं थे शायद डिप्टी सुपरिटेंडेंट थे. जो भी था उससे वे बातचीत करने लगे. इसी दौरान कई लोग पहुंच गए. करीब 200 जूनियर डॉक्टरों ने उन पर हमला कर दिया. एक सवाल के जवाब में मनीष कश्यप ने कहा कि सच्चाई जानने के लिए पीएमसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज को देख लिया जाए.

यह भी पढ़ें- बिहार में BJP विधायक मिश्रीलाल यादव को जेल भेजा गया, जानिए क्या है पूरा मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *