News

BJP Brij Bhushan Sharan Singh Ask Question To Rahul Gandhi Says If Pakistan blows up all our planes are you proud of it


Brij Bhushan Singh On Rahul Gandhi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर देश में राजनीति चरम पर है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश नीति को लेकर सवाल उठाए और विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान पर एक्शन लेने से पहले ही दुश्मन देश को बता दिया था कि भारत हमला करने वाला है. मामले पर बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि अगर विदेश नीति फेल हुई तो क्या ये उनके लिए गर्व का विषय है?

यूपी के गोंडा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे बार-बार यह कहना पड़ रहा है कि मुझे राहुल गांधी की बौद्धिक क्षमता पर तरस आता है. अगर विदेश नीति फेल हो गई तो क्या यह राहुल गांधी के लिए गर्व का विषय है? अगर पाकिस्तान ने हमारे सारे जहाज़ उड़ा दिए तो क्या यह राहुल गांधी के लिए गर्व का विषय है? क्या वह यह सोचते हैं कि उनकी ओर से उठाए गए सवालों से देश में खुशी की लहर दौड़ जाएगी? सभी राहुल गांधी के पीछे चलने लगेंगे. उन्हें यह समझ नहीं कब कहां क्या सवाल उठाना चाहिए.”

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

हाल ही में उन्होंने कहा था कि भारत की विदेश नीति पूरी तरह से धराशाई हो गई है. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “क्या जेजे बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच “मध्यस्थता” करने के लिए किसने कहा? भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है.”

पीएम मोदी से भी किए सवाल

इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछते हुए कहा था, “मोदी जी, खोखली बातें करना बंद करो. बस इतना बताओ: आतंकवाद पर पाकिस्तान के बयान पर तुमने यकीन क्यों किया? ट्रंप के आगे झुककर तुमने भारत के हितों की बलि क्यों दी? तुम्हारा खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों खौलता है? तुमने भारत के सम्मान से समझौता किया है!”

इससे पहले 17 मई को गांधी ने कहा था कि जयशंकर की चुप्पी “निंदनीय” है. उन्होंने पूछा था, “हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी. यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है.”

ये भी पढ़ें: ‘मैं सरकार के लिए काम नहीं करता…’, पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिका में और क्या बोले शशि थरूर?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *