BJP in favour of Vijay Kumar Sinha says Tejashwi Yadav ninth class failed | RJD ने विजय सिन्हा को बताया ‘बुड़बक’, BJP बोली
Bihar Politics: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को ‘बुड़बक’ बताए जाने पर बीजेपी ने राजद को आड़े हाथों लिया. बीजेपी नेता अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि विजय कुमार सिन्हा तेजस्वी यादव के पूरे वंश को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया एक्स पर युवा राजद की तरफ से पोस्ट किया गया है. पोस्टर के जरिए विजय सिन्हा पर राजद ने कटाक्ष किया. अब बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता अरविंद कुमार सिंह ने विजय कुमार सिन्हा की शिक्षा का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव को नौंवी फेल बताया.
आरजेडी के पोस्टर में विजय सिन्हा पर वार
राजद ने विजय सिन्हा का पद, तकिया कलाम और काम पर टिप्पणी की. साथ ही कहा कि बकैतों के भरोसे रहने वाली पार्टी में सचमुच ढंग के नेताओं का अकाल पड़ गया गया.. पोस्ट में कहा गया, “यह महाशय बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं पर तेजस्वी यादव के भरोसे हैं. तेजस्वी यादव इनको जानकारी देंगे तभी यह शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. भारत जलाओ पार्टी का नमूना नंबर वन.”
जो पार्टी ऐसे ऐसों मंदबुद्धि बकैतों 👇 के भरोसे हो, उस पार्टी में सचमुच ढंग के नेताओं का अकाल पड़ गया होगा!
ये महाशय बिहार के उप मुख्यमंत्री हैं पर ये भी #TejashwiYadav जी के ही भरोसे हैं!
तेजस्वी जी इनको जानकारी देंगे तभी ये शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे!@yadavtejashwi pic.twitter.com/BnT57OqF8z
— युवा राजद (@yuva_rajad) May 16, 2025
युवा राजद के पोस्ट पर भड़की बीजेपी
युवा राजद के पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, “विजय कुमार सिन्हा लगातार चुनाव जीतने के बाद मंत्री और उपमुख्यमंत्री बने हुए हैं. शिक्षा की बदौलत तेजस्वी यादव के पूरे वंश को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं. नौवीं फेल विद्यार्थी तेजस्वी यादव घपले घोटाले से उपजे हुए नेता हैं. युवा राजद का पोस्ट बताता है कि ‘लूर लक्षण बाई- मरले पर जाई.
उन्होंने कहा कि राजद का संस्कार और लक्षण युवा राजद परिलक्षित कर रहा है. शहीद की शव यात्रा को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री और मंत्री देने नहीं पहुंचे थे. शहीदों के प्रति सरकार की उदासीनता पर विपक्ष ने गंभीर सवाल उठाए. शहीद को सम्मान देने के लिए नहीं पहुंचने का कारण उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से पूछा गया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बताया नहीं था.
ये भी पढ़ें- Bihar: ‘क्या हो जाता अगर…’, राहुल गांधी को सभा से रोके जाने पर भड़की RJD, सरकार को दी नसीहत