BJP Jibe On Congress Leader Ajai Rai Rafale Toy Nimbu Mirchi Says Pakistani | राफेल को कांग्रेस नेता अजय राय ने बताया खिलौना तो भड़की बीजेपी बोली
BJP On Ajay Rai: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार (04 मई, 2025) को केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें की गईं और कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान खरीदे लेकिन वे हैंगर में नींबू मिर्च लगाकर पड़े हैं. इसको लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि जवानों के मनोबल को कम करने की कोशिश की गई.
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस का सिर्फ एक ही काम है, सेना के मनोबल को कम करना. राहुल गांधी के करीबी अजय राय अब राफेल की तुलना एक खिलौने से कर रहे हैं. 24 घंटे पहले ही चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रूफ मांगा था और कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी. एक के बाद एक कांग्रेस नेता हमरी सेना के मनोबल को गिराने का काम कर रहा है और पाकिस्तान को कवर फायर दे रहा है. स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस अब पाकिस्तानी कांग्रेस हो चुकी है जो असीम मुनीर का एजेंडा चला रही है और उनकी प्रवक्ता बन चुकी है.”
शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?
बीजेपी नेता ने कहा, “राफेल को खिलौना बताकर कांग्रेस पार्टी भारत के सशस्त्र बलों के मनोबल के साथ खिलवाड़ कर रही है. यह राहुल गांधी के इशारे पर किया जा रहा है. अजय राय राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं. सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी कहते हैं कि वे देश और सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं. जैसे ही वे सर्वदलीय बैठक से बाहर आते हैं राष्ट्र नीति पर वोट बैंक की नीति को प्राथमिकता देते हुए, उन्होंने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी, उसकी वकालत की और सशस्त्र बलों के मनोबल को झटका दिया. सशस्त्र बलों के मनोबल पर लगातार हमला क्यों किया जा रहा है? कांग्रेस पार्टी कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि पाकिस्तान को कहना भाईजान, सेना का करना अपमान, ये कांग्रेस की बन चुकी है पहचान, पाकिस्तान और कांग्रेस के दो हिस्से और बोले एक ही जुबान.”
अजय राय ने क्या कहा था?
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अजय राय ने कहा, “देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं. हमारे युवाओं ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी लेकिन, यह सरकार, जो बहुत बातें करती है, कहती है कि वे आतंकवादियों को कुचल देंगे – वे राफेल लेकर आए, लेकिन वे अपने हैंगर में मिर्च और नींबू लटकाए हुए हैं. वे आतंकवादियों, उनका समर्थन करने वालों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?”
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमला: राजनाथ सिंह की PAK को वॉर्निंग, बोले- ‘देश जैसा चाहता है, पीएम मोदी उसी भाषा में देंगे जवाब’