BJP leader Dilip Ghosh said When your child holds book their children holding rifle pahalgam terror attack
Pahalgam Terror Attack: भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि जब हमारे यहां बच्चे किताब पढ़ना सीखते हैं, तब उनके बच्चे राइफल चलाना सीखते हैं. दिलीप घोष ने कहा कि दो बच्चे कभी भी एक जैसे नहीं हो सकते. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है.
दिलीप घोष ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”जब आपका बच्चा किताब पकड़ता है, तब उनके बच्चे राइफल चलाना सीखते हैं. जब आप धर्मनिरपेक्षता के पाठ सीख रहे होते हैं, तब वे काफिरों को मारने की तकनीक सीख रहे होते हैं. उनके समाज को इससे कोई समस्या नहीं है, बल्कि पूरा इस्लामी समुदाय इसका समर्थन करता है.”
बच्चों की लड़ाई को नहीं देते बढ़ावा – दिलीप घोष
दिलीप घोष ने एक्स पर पोस्ट किया, ”दूसरी ओर, हिन्दू परिवारों में बच्चों के बीच छोटी-मोटी लड़ाई को भी बढ़ावा नहीं दिया जाता है. दो बच्चे एक समान नहीं होते. जितनी जल्दी हम यह समझ लें, उतना ही हमारे लिए अच्छा होगा.”
पाक से तनाव के बीच भारत की बढ़ी ताकत –
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति है. इस बीच भारत ने अपनी ताकत बढ़ा ली है. उसने फ्रांस से राफेल-एम फाइटर एयरक्राफ्ट की डील साइन की है. भारत ने फ्रांस से 26 राफेल-एम लड़ाकू विमान खरीदे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह डील 64000 करोड़ रुपए की हुई है.
1.2 On the other hand, in Hindu families, even a little fighting among children is discouraged. Two children are not the same. The sooner we realize this, the better it will be for us.
— Dilip Ghosh (Modi Ka Parivar) (@DilipGhoshBJP) April 28, 2025
यह भी पढ़ें : ‘अल्लाहू-अकबर बोलते ही बरसने लगीं गोलियां’, चश्मदीद ऋषि भट्ट का चौंकाने वाला खुलासा