BJP minister Mangal Pandey taunt on Rahul Gandhi Bihar visit elections 2025 ann
Mangal Pandey News: आगामी 15 मई गुरुवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी का इस वर्ष ये चौथी बार बिहार दौरा होगा. इस बार वह दरभंगा में युवाओं से संवाद करेंगे. अब इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उनमें तो भीड़ इकट्ठा करने की क्षमता ही नहीं है. इसलिए वह सिर्फ संवाद ही कर सकते हैं.
मंगल पांडे का कांग्रेस नेता पर निशाना
मंगल पांडे ने कहा कि वह संवाद ही कर सकते हैं. उनकी पार्टी के पास तो क्षमता है नहीं कि कहीं से भीड़ लाकर के खड़ा कर दें. बिहार के लोगों की संख्या ला सके. ना तो बिहार में कांग्रेस पार्टी का जन आधार है और ना ही बिहार में उनके समर्थक हैं, जो कांग्रेस पार्टी के किसी नेता का भाषण सुनने के लिए गांव से निकल आएं. तो अब वह कुछ लोगों के पास बैठ कर संवाद करके राजनीतिक औपचारिकताओं को कांग्रेस पार्टी कर रही है.
वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जरिए आतंकवाद मुद्दे पर हुई कार्रवाई को लेकर लोकसभा में विशेष सत्र बुलाने की मांग पर मंगल पांडे ने कहा कि अभी जो परिस्थितियों से देश गुजर रहा है, कल पीएम मोदी ने कहा है कि अभी युद्ध का पूर्ण विराम नहीं हुआ है. पीएम मोदी ने कहा है कि युद्ध अभी स्थागित है. खत्म नहीं हुआ है. अभी अगले कुछ दिनों में क्या परिस्थितियों बनती हैं, उन सारी चीजों पर सब कुछ निर्भर करेगा. क्योंकि पाकिस्तान जिस प्रकार का राष्ट्र है कि पूर्ण रूप से उससे अपेक्षा नहीं की जा सकती है और उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.
भारतीय सेना और पीएम मोदी ने भी कहा है कि पाकिस्तान ने जो बातें कहीं हैं अगर उसका उल्लंघन होता है, तो उसको करारा जवाब मिलेगा और उसको प्रहार झेलना पड़ेगा. इसलिए अभी आगे आने वाले कुछ दिन देश के लिए महत्वपूर्ण है. हमारे देश की सेवा और केंद्र सरकार आने वाली परिस्थितियों को देखकर ही कुछ निर्णय ले सकती है. इसलिए इन चीजों की अभी जरूरत नहीं है.
प्रधानमंत्री के संदेश का किया जिक्र
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा कर एयर वॉरियर्स से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. इस पर मंगल पांडे ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया जिसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री ने की थी और और आज स्वयं आदमपुर पहुंचकर उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से भारत की सेना को सलाम भी किया और भारत की सेना की हौसला अफजाई भी की.
उन्होंने कहा कि कल (सोमवार) को प्रधानमंत्री ने संदेश दिया था कि पाकिस्तान से दो ही मुद्दे पर बात होगी, पहला आतंकवाद को मिटाने के लिए और दूसरा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर ही बात होगी. मंगलवार को फिर प्रधानमंत्री ने जो संदेश दिया है वह साफ है कि अगर कोई गलती करने की हिमाकत पाकिस्तान करेगा तो भारत की सेना जो जवाब देगी, उस प्रहार को झेलने के लिए तैयार होना होगा.
ये भी पढ़ें: ‘ट्रंप ने तिजारत की धौंस दिखा दी’, बोले मनोज झा- हमें इसका प्रतिकार करना चाहिए