News

BJP MP Anurag Thakur Warning To Pakistan Says if Pakistan casts an evil eye on India, their eyes would be gouged out After PM Modi Message | पीएम मोदी के मैसेज के बाद अनुराग ठाकुर की पाकिस्तान को वॉर्निंग


Anurag Thakur Warning To Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के एक महीने बाद राजस्थान के बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार (22 मई, 2025) को पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आतंक का फन कुचलने के लिए भारत ने अपनी नीति बदल दी है. वहीं बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने भी पाकिस्तान को वॉर्निंग देते हुए कहा कि अगर आंख दिखाने की कोशिश की तो आंख नोच ली जाएगी.

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में उन्होंने कहा, “पाकिस्तानियों से हम कहना चाहते हैं. आप आतंकवादियों के पीछे छिपकर हिंदुस्तान के साथ लड़ाई लड़ना चाहते हो. जब जब भारत पाकिस्तान का सीधा युद्ध हुआ है, चाहे 1965 का युद्ध हो, 1971 का युद्ध हो या फिर कारगिल की लड़ाई हो. हर बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने भी यही करके दिखाया कि पाकिस्तान अगर आंख उठाकर देखने का काम करेगा तो आंखें नोचने का काम किया जाएगा.”

‘न जनाजा उठाने वाला मिलेगा और उन जनाजों में रोने वाला’

उन्होंने आगे कहा, “अभी तो हमने आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया है, पाकिस्तान की हवाई पट्टियों को बम धमाकों से खत्म किया है. पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर ऐसा प्रहार किया कि वो चारों खाने चित हो गया. अब मैं पाकिस्तान को सुझाव देता हूं कि अगर अगली बार कोई आतंकी हमला करने का प्रयास किया तो जनाजों में जनाजा उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा और जनाजों में रोने वाला भी कोई नहीं मिलेगा.”

पीएम मोदी ने भी दिया सख्त संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में कहा, “22 अप्रैल के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं. पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा. समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होंगी. दूसरा- एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है. तीसरा- हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे. पाकिस्तान का ये खेल अब नहीं चलेगा.”

ये भी पढ़ें: ‘ये सिंदूर नहीं बारूद है’… सरहद से पीएम मोदी ने पढ़ी वो कविता, जो सीधे शहबाज शरीफ के सीने में चुभेगी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *