BJP MP Ravi Kishan gets angry on Pakistan Pahalgam Terror Attack Said terrorists Destroyed ANN
Ravi Kishan on Pahalgam Terror Attack: बीजेपी सांसद रवि किशन ने पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों, उनके रहनुमाओं और उनके माई-बाप का भारतीय सेना और पीएम मोदी खात्मा करेंगे. हम युद्ध की सिचुएशन में खड़े हैं. बच्चों के साथ पहलगाम घूमने गए लोग निर्दोष लोगों को जिस तरह से मारा गया है, इसका बदला पाकिस्तान से लिया जाएगा.
वहीं बीजेपी सांसद ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आधे चेहरे के साथ अपनी आधी तस्वीर बनवाकर जारी करने के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का इससे बड़ा अपमान कोई और नहीं हो सकता है. भाजपा इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.
बीजेपी सांसद रवि किशन बुधवार 30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर गोरखपुर के मोहद्दीपुर में एक लग्जरी कार के शोरूम के उद्घाटन में पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज अखिलेश यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. पोस्टर में आधा चेहरा बाबा साहब और आधा चेहरा अखिलेश ने अपना लगाकर इससे बड़ा उनका अपमान नहीं हो सकता है. बाबा साहेब देवतुल्य हैं. बाबा साहब ने ऐसा कार्य किया है जिसमें पिछड़ा और दलित समाज उन्हें भगवान के रूप में मानता है.
रवि किशन ने कहा कि 52-53 के चुनाव में जहां कांग्रेस ने उन्हें हराया था. उन्हीं की गोद में अखिलेश यादव बैठे हैं. उसी कांग्रेस के चलते, जिन्होंने बाबा साहब का अपमान किया है. उन्हीं के सांसद नगीना जी ने दलित समाज के लिए उनके पक्ष में जब रिजर्वेशन आया तो बिल फाड़ा गया. उसी कांग्रेस में ढाई घंटे से अधिक राजीव गांधी जी रिजर्वेशन के खिलाफ बोले थे. आज यह समय आ गया है कि अखिलेश जी अपना चेहरा बाबा साहेब के साथ जोड़ रहे हैं. दलित समाज का सबसे बड़ा अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.
पीएम मोदी ने आर्मी को दी है खुली छूट- रवि किशन
सांसद रवि किशन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सवाल पर कहा कि पहलगाम का बदला लिया जाएगा. कल आपने बैठक देख ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना के प्रमुखों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है. उन्होंने आर्मी को खुली छूट दी है कि जहां भी टारगेट होगा, आतंकवाद को खत्म करने के लिए अब भारत की सेना कहीं भी कमजोर नहीं पड़ेगी. पाकिस्तानी इतने डरे हैं कि सारे जनरल और उनका परिवार वहां से भाग गया है. वहां के सारे फौजी रिजाइन कर रहे हैं.
पीएम मोदी छोड़ते नहीं हैं याद रखिएगा- रवि किशन
वहां के जनरल रिजाइन कर रहे हैं. जितने भी विदेश के दूतावास हैं, वो लोग वहां से छोड़कर वापस लौट गए. पाकिस्तान ये बात याद रख ले कि इस बार उन्होंने हमारे सिविलियन्स को मारा है. वो भी मासूम सिविलयन्स को मारा है. जो अपने बच्चों को लेकर घूमने गए थे. उन्हें भारत कभी माफ नहीं करेगा. ये नया भारत घुसकर मारेगा. आप देखिएगा ये बात एक-एक आतकंवादी और आतंकवाद के जितने रहनुमा हैं, जितने भी उनके माई-बाप हैं, सबका खात्मा होगा. भारत की सेना किसी को नहीं छोड़ेगी. पीएम मोदी छोड़ते नहीं हैं याद रखिएगा. हम लोग वार की सिचुएशन में खड़े हैं,कहीं से भी माफी नहीं है. इन लोगों ने अति कर दिया है. इस बार पीएम मोदी और भारत की सेना जरूर जवाब देगी.
जैसे माफिया खत्म हो गया है वैसे विरोधी मच्छर भी खत्म होंगे
गोरखपुर अपने आप में व्यापार का बहुत बड़ा बाजार हो चुका है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे माफिया खत्म हो गया है वैसे विरोधी मच्छर भी हैं उनके जाने का समय आ गया है. गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश सरकार को दिल से बधाई देते हैं. सरकार ने माफिया, मच्छर और इंसेफेलाइटिस को हटाकर व्यापार, व्यापारियों को सुरक्षा उनके जीवन को आगे बढ़ाने की व्यवस्थाएं, फाइव स्टार होटल, हवाई जहाज और ट्रेन की कतार और सड़कों की सौगात दी है.