Fashion

BJP workers and MLAs took to the streets in Jammu today against Congress in Herald case


Jammu Kashmir News: नेशनल हेराल्ड के मामले में गुरुवार (17 अप्रैल) को कांग्रेस के खिलाफ जम्मू में बीजेपी के कार्यकर्ता और विधायक सड़कों पर उतरे. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और विधायकों ने कांग्रेस का पुतला भी फूंका. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की नेशनल हेराल्ड मामले में भूमिका पर सवाल उठाए. 

दरअसल, कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बता चुकी है.

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हैं बीजेपी के विधायक युद्धवीर सेठी ने बताया कि नेशनल हेराल्ड की आड़ में कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं ने अपने घर भरे हैं और देश का करोड़ों रुपया लूटा है.

हिंदुस्तान के दो टुकडे़ कराए

विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेताओं ने गरीबों को लूट कर अपना घर भरा है. चंद कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतारकर कांग्रेस देश को बेवकूफ बना रही है. उन्होंने कहा कि जो नेहरू द्वारा सबसे बड़ा देशद्रोह किया है वो उन्होंने देश के दो टुकड़े कराए. उन्होंने इसके बाद यह कंपनी खोलकर लोगों को निचोड़ा. विधायकों का काम है जो देश को लूटेगा, भ्रष्टाचार करेगा उनको सड़कों के ऊपर नंगा करना है.

उन्होंने कहा, “इस मामले में जो चार्जशीट हुई है, इसके बाद अब पूरे सबूत के साथ आरोपियों को सलाखों के पीछे होंगे.” युद्धवरी सेठी ने कहा कि हिंदुस्तान आगे बढ़ेगा, अगर कोई शख्स गलत काम करता है, देश को लूटता है तो उसके खिलाफ प्रदर्शन होगा.

कांग्रेस ने बुधवार को किया था प्रदर्शन

इससे पहले बुधवार (16 अप्रैल) को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं ने जम्मू में प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने बीच में ही इसे रुकवा दिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और विकार रसूल वानी और पूर्व मंत्री रमन भल्ला और योगेश साहनी समेत नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक फांदने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीछे धकेल दिया. 

ईडी ने मंगलवार को बताया था कि उसने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े धनशोधन मामले में 9 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल की है. आरोप पत्र में सोनिया और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को सह-आरोपी बनाया गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *