Fashion

Bomb Threat in Kullu of Himachal holiday declared in college ANN


Bomb Threat in Kullu: हिमाचल में एक बार फिर से बम धमाके करने की धमकी मिली है. इससे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डीसी ऑफिस खाली करवाया गया. मंडी, हमीरपुर और चंबा के बाद अब कुल्लू में बम धमाके की धमकी दी गई है. इसे ध्यान में रखते हुए डीसी ऑफिस खाली करवाया गया और कॉलेज में छुट्टी दे दी गई.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बम धमाके की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी, हमीरपुर और चंबा के बाद अब कुल्लू जिला प्रशासन को भी एक ईमेल के माध्यम से धमकी मिली है. यह मेल गुरुवार रात करीब 1:44 बजे भेजी गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह मेल देर दोपहर देखी जा सकी. जब मेल उपायुक्त कुल्लू के निजी सचिव देखी तो उसकी जानकारी डीसी कुल्लू को दी गई. इसके बाद डीसी ऑफिस कार्यालय को खाली करवा लिया गया.

हिमाचल के कुल्लू में बम से उड़ाने की धमकी, डीसी ऑफिस खाली करवाया, कॉलेज में दी गई छुट्टी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कुल्लू कॉलेज में भी तत्काल छुट्टी घोषित कर दी गई है. कुल्लू पुलिस की साइबर सेल ने ईमेल की जांच शुरू कर दी है और धमकी भेजने वाले का IP ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले भी सचिवालय से लेकर राज्य के अन्य जिलों को भी मेल का माध्यम से ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं. लेकिन उसमें निकला कुछ नहीं है. ऐतिहातन कार्यालय को खाली करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में प्रदर्शन करने पर शिक्षकों के निलंबन के मामले में HC से बड़ा अपडेट, क्या जवाब देगी सरकार?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *