Bomb Threat To Jaipur Metro after SMS Stadium Police security tightened
Bomb Threat To Jaipur Metro: भारत पाकिस्तान के दरमियान तनाव के बीच जयपुर में मेट्रो स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी. एक अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार (9 मई) को ये थ्रेट दी. इससे पहले गुरुवार (8 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया था.
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बताया कि ईमेल पर मिली इस धमकी के बाद जयपुर मेट्रो और पुलिस प्रशासन हरकत आ गया और मानसरोवर से लेकर बड़ी चौपड़ तक सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया.
मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो में तलाशी
जयपुर मेट्रो के आधिकारिक आईडी पर शुक्रवार (9 मई) शाम एक ईमेल आया, जिसमें भेजने वाले ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद जयपुर में मेट्रो स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी. इस धमकी के बाद मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो स्टेशनों की गहन तलाशी का अभियान शुरू किया गया.
बढ़ाई गई सुरक्षा
जयपुर मेट्रो पुलिस डिप्टी कमिश्नर सुशील कुमार ने बताया, “एक ईमेल के जरिये शुक्रवार (9 मई) शाम को धमकी मिली, जिसमें मेट्रो स्टेशनों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. हमने एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. जयपुर में मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.”
मेट्रो संचालन पर नहीं पड़ा असर
उन्होंने बताया कि हालांकि, इस दौरान मेट्रो के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है और फिलहाल मेट्रो ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं. सुशील कुमार ने ये भी बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
SMS स्टेडियम को भी मिली थी धमकी
वहीं इससे पहले गुरुवार (8 मई) को सवाई मान सिंह (एसएमएस) स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. लेकिन, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी. यह धमकी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को एक ईमेल के जरिए भेजी गई थी. ईमेल में ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ की सफलता का जिक्र करते हुए लिखा गया था, “अब हम एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ा देंगे.”