Fashion

Bomb threat to Jodhpur collectorate Rajasthan threat email ANN


Bomb Threat To Jodhpur: राजस्थान में बम से उड़ाने की धमकियों से भरे ईमेल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजस्थान के कई अन्य स्थानों को बम से उड़ने की धमकियों के बाद अब जोधपुर कलेक्ट्रेट परिसर को आज बम से उड़ाने की धमकी का मेल कलेक्टर कार्यालय पर मिला.

इसके बाद जिला कलेक्टर की तरफ पुलिस कमांड एंड कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. आनन फानन में पुलिस अधिकारी आदि वहां पहुंचे. शहर विधायक अतुल भंसाली भी वहां पहुंचे. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. पूरे कलेक्टर परिसर को खाली करवाया गया और सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु वहां नहीं मिली है. 

जिला प्रशासन को इस बारे में राहत 

कलेक्ट्रेट को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. सीआईएसएफ, बीएसएफ सहित जिला कमिश्नरेट पुलिस के आलधिकारीगण वहां पहुंचे. पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को तत्काल खाली करवाने के साथ सर्च चलाया गया. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने मिलकर सर्च किया.

हालांकि कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है. इससे प्रशासन को राहत मिली है. कलेक्टर ऑफिस में यह धमकी भरा मेल सुबह सवा 11 बजे मिला था. बम फटने की जानकारी दोपहर साढ़े तीन बजे की दी गई थी. डीसीपी इस्ट आलोक श्रीवास्तव भी वहां पहुंचे.

बता दें कि प्रदेश में लगातार बम से उड़ाने की धमकियों के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को ही पाली जिला कलेक्टर परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला था. हालांकि वहां भी कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली. 

इसे भी पढ़ें: मजाक-मजाक में खुद पर छिड़का पेट्रोल, लाइटर से आग लगाने की देने लगा धमकी, दर्दनाक मौत

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *