Sports

Boy Injured In Bomb Blast In Bengal; Parties Trade Charges – BJP Vs TMC : बम विस्‍फोट में बच्‍चे के घायल होने के बाद पश्चिम बंगाल में बयानबाजी तेज



लड़के को पहले बशीरहाट के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. 

पुलिस ने बाद में पास में स्थित एक खाली पड़े शेड से एक और देसी बम बरामद किया. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बशीरहाट की घटना राजनीतिक विरोधियों को आतंकित करने के लिए टीएमसी के गुंडों द्वारा बम जमा करने का नवीनतम उदाहरण है. 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हालांकि पंचायत चुनाव खत्म हो गए हैं, लेकिन “आतंकवाद का राज कायम है”.

राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए उन्‍होंने कहा, “पश्चिम बंगाल बारूद के ढेर पर बैठा है. ऐसी घटनाएं बताती हैं कि टीएमसी का अंत करीब है क्योंकि वह लोगों पर भरोसा नहीं कर सकती और तेजी से हथियारों और विस्फोटकों पर निर्भर हो गई है.” 

दूसरी ओर, टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने दावा किया कि इस घटना ने राज्य में परेशानी खड़ी करने और सत्तारूढ़ दल को बदनाम करने की विपक्षी योजना को उजागर कर दिया है. 

उन्होंने कहा, “विपक्ष ने शांतिपूर्ण बंगाल को बाधित करने के लिए बम और हथियार जमा कर लिए हैं. वे राज्य को खराब छवि दिखाना चाहते हैं और सत्तारूढ़ टीएमसी को शेष भारत में बदनाम करना चाहते हैं.”

ये भी पढ़ें :

* पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत अब भी नाजुक
* “क्या वे बंगाल का दौरा करेंगे”: मणिपुर जा रहे I.N.D.I.A के सांसदों पर BJP का पलटवार
* “डेरेक ओ’ब्रायन के व्यवहार ने सभापति को आहत किया” : राज्यसभा में हुई बहस पर पीयूष गोयल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

क्या सेना के जवान को आंतकवादियों ने अगवा कर लिया?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *