News

BSF martyr Soldier Mohammad Imtiaz wife azima son Imran message to pakistan | शहीद BSF जवान इम्तियाज की पत्नी आजिमा का रो-रोकर बुरा हाल, बेटा इमरान बोला


India Pakistan Conflict: जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में देश की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज भले ही इस दुनिया में नहीं हों, लेकिन उनकी वीरता की कहानी सभी की जुबां पर है. उनकी यादें परिजनों को गमज़दा कर रही हैं. पाकिस्तान के नापाक इरादे के कारण अपने वीर पति को खोने वाली शहनाज अजिमा आज भी उनका नाम सुनकर रो रही हैं. उनकी बस एक ही मांग है कि पाकिस्तान को कड़ी सजा मिले.

शहीद इम्तियाज के बेटे इमरान रजा का कहना है कि पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर दे सरकार. जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तान की गोलीबारी में सारण जिले के गरखा प्रखंड के नारायणपुर गांव के रहने वाले बीएसएफ के जवान मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे.

पत्नी शहनाज अजिमा बोलीं- कहा था शांति होगी तब बात करेंगे

बिहार के लाल सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने सीमा पर आतंकवादियों के छक्के छुड़ा दिए. शहीद मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी शहनाज अजिमा भावुक होकर कहती हैं, “उनसे अंतिम बात उनकी शहादत से कुछ रोज पहले हुई थी, जब उन्होंने कहा था कि अभी सीमा पर तनाव है इसलिए बात नहीं होगी. जब तक ऐसी स्थिति है, बात नहीं हो सकती. जब शांति हो जाएगी तब हम फोन करेंगे.”

‘कॉल नहीं आया सीधे शहादत की खबर आई’

उन्होंने याद करते हुए कहा कि उसके बाद उनका कॉल नहीं आया, उनकी शहादत की खबर आ गई. उन्होंने कहा कि परिजनों ने तो शुरू में बताया नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्हें अब कुछ नहीं चाहिए, बस पाकिस्तान को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिससे फिर किसी दूसरे घर में ऐसी नौबत न आए. शहीद मोहम्मद के बड़े बेटे इमरान रजा ने कहा कि पाकिस्तान को इस कायराना हरकत के लिए उसे दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला और फिर भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. इस बीच सीजफायर की घोषणा कर दी गई. इसके बावजूद सीमापार से हमले हुए थे, जिसमें मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *