Canadian Election 2025 Result LIVE: कार्नी की लिबरल पार्टी का जीतना तय, बहुमत पर फंस सकता है पेंच

ओटावा, कनाडा:
Canadian Election 2025 LIVE: कनाडा के मौजूदा प्रधान मंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी सत्ता में बनी रहेगी. अबतक आए लोकल मीडिया के सीटों के रूझानों में पार्टी की जीत तय दिख रही है. हालांकि पार्टी को बहुमत मिलेगा या नहीं, इसपर पेंच फंसा हुआ है. पब्लिक ब्रॉडकास्टर सीबीसी और सीटीवी न्यूज़ दोनों ने अनुमान लगाया कि उदारवादी कनाडा की अगली सरकार बनाएंगे. नतीजे बता रहे हैं कि लिबरल पार्टी वोटरों को यह विश्वास दिलाने में सफल रही है कि आर्थिक संकटों के प्रबंधन में मार्क कार्नी का अनुभव ही उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सामना करने के लिए तैयार बनाता है.
पियरे पोइलिवरे के नेतृत्व में कंजर्वेटिव पार्टी दूसरे नंबर पर रही है. इस बार का चुनाव कनाडा के लिए बहुत अहम था. इस बार कनाडा के लोग न केवल अपने अगले प्रधान मंत्री का चुनाव कर रहे थे, बल्कि इन चुनावों को एक ऐसे शख्स पर जनमत संग्रह के रूप में भी देखा जा रहा है जो कनाडाई भी नहीं है – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. ट्रंप ने लगातार कनाडा को अमेरिका में मिलाकर उसे देश का 51वां राज्य बनाने की बात कही है और उसकी संप्रभुता को ही चुनौती दी है. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले तक लिबरल पार्टी कंजर्वेटिवों के हाथों आसानी से हारती दिख रही थी, लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होती ही मामला उलट गया. ट्रंप की टैरिफ नीति ने कनाडा की अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल लाद दिए और इसने कई कनाडाई लोगों को नाराज कर दिया. इस डेवलपमेंट ने ट्रंप के साथ उनकी समानता के कारण पोइलिवरे और कंजर्वेटिव पार्टी को भी बैकफुट पर डाल दिया.