caste census in up CM Yogi Adityanath first reaction on the decision of caste census jatiya janganana | जातीय जनगणना के फैसले पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानें
CM Yogi On Caste Census: केंद्र सरकार ने देश में आगामी जनगणना के साथ ही जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी. इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने पीएम मोदी का इसके लिए आभार जताया है.
सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 140 करोड़ देशवासियों के समग्र हित में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में CCPA द्वारा जाति जनगणना को आगामी जनगणना में शामिल किए जाने का निर्णय अभूतपूर्व एवं स्वागत योग्य है.
उन्होंने कहा कि वंचित, पिछड़े और उपेक्षित वर्गों को सही पहचान और सरकारी योजनाओं में उनकी उचित भागीदारी दिलाने की दिशा में यह एक निर्णायक पहल है. प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार, जिनके नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सामाजिक न्याय और डेटा-आधारित सुशासन को वास्तविकता में बदलने का यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
जातिगत जनगणना पर अखिलेश यादव ने BJP को दी चेतावनी, कहा- चुनाव की तरह…