CBSE Result 2025 Kritika Madan created history by scoring 99.4% marks CM Dhami congratulated her ann
CBSE Result 2025: रुद्रपुर की रहने वाली कृतका मदान ने पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. कृतिका ने सीबीएसई बोर्ड बारहवीं की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक लाकर न सिर्फ पूरे प्रदेश में टॉप किया है, बल्कि देश में तीसरा स्थान हासिल किया है. कृतिका की इस उपलब्धि पर न सिर्फ परिवार और स्कूल बल्कि रदेश सरकार ने भी सराहा है.
पिता हैं व्यापारी
आरएएन पब्लिक स्कूल, भूरारानी रुद्रपुर की छात्रा कृतिका की इस उपलब्धि से पूरा राज्य गौरवान्वित हुआ है. रुद्रपुर के सिविल लाइंस निवासी कृतिका के पिता अनिल मदान एक व्यापारी हैं और स्पेयर पार्ट्स की होलसेल दुकान चलाते हैं. मां अंजलि एक गृहिणी हैं. परिवार में पढ़ाई को लेकर कभी दबाव नहीं रहा. कृतिका को बचपन से ही स्वच्छंद रूप से सोचने और अपने लक्ष्य तय करने की आजादी दी गई.
कोई कोचिंग नहीं ली
कृतिका बताती हैं कि उन्होंने कभी भी कोचिंग या ट्यूशन की जरूरत नहीं समझी. उनका मानना है कि अगर मन लगाकर खुद से पढ़ाई की जाए तो सफलता दूर नहीं होती. वे रोजाना तीन से चार घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करती थीं. उन्होंने अपनी दिनचर्या को पढ़ाई के अनुसार इस तरह से संयोजित किया कि किसी बाहरी मदद की आवश्यकता नहीं पड़ी.
बिजनेस में शत-प्रतिशत अंक
उनकी मेहनत का ही परिणाम रहा कि उन्होंने अकाउंट्स, बिजनेस और पेंटिंग में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि इंग्लिश में 98 और इकोनॉमिक्स में 99 प्रतिशत अंक मिले. आगे कृतिका का लक्ष्य सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनना है. वह चाहती हैं कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले निर्णयों में उनकी सीधी भागीदारी हो. वर्तमान में वह कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की तैयारी कर रही हैं.
सीएम पुष्कर धामी ने दी बधाई
कृतिका की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें फोन कर बधाई दी. विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री को फोन मिलाया और कृतिका से बात कराई. मुख्यमंत्री ने कृतिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने कृतिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को राज्य सरकार हरसंभव सहयोग देगी.