CCS Meeting LIVE Updates: पहलगाम हमले पर CCS बैठक से पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन तक, पढ़ें हर अपडेट

नई दिल्ली:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत आतंकवाद पर बड़े एक्शन की तैयारी में है. 22 अप्रैल को बैसरन में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर कई सख्त फैसले लिए हैं. राजधानी दिल्ली में हाईलेवल बैठकों का दौर जारी है. मंगलवार को एक के बाद एक तीन बड़ी बैठकें हुईं. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक होगी. इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुधवार को प्रस्तावित है. बता दें कि सीसीएस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हैं. कोलकाता के एक होटल में मंगलवार रात लगी भीषण आग से पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन तक, हर अपडेट यहां जानें.