Centre bans sale of Pakistani flags on Amazon and Flipkart issues notices | अमेजन और फ्लिपकार्ट पर नहीं बिकेंगे पाकिस्तानी झंडे! केंद्र ने नोटिस देकर कहा
Pakistani Flag Sale Ban: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने पाकिस्तानी झंडे की बिक्री पर रोक लगा दी है. केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने बुधवार (14 मई, 2025) को पाकिस्तानी झंडे और उससे जुड़े सामान की बिक्री को लेकर अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, यूबाय इंडिया और ईटीसी समेत प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किया.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्लेटफॉर्म को ऐसी लिस्टिंग तुरंत हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, “सीसीपीए ने पाकिस्तानी झंडों और संबंधित सामान की बिक्री को लेकर अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट,यूबाय इंडिया, Etsy, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉर्पोरेशन को नोटिस जारी किया है. इस तरह की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया जाता है कि वे ऐसी सभी सामग्री को तुरंत हटा दें और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करें.”
सीएआईटी ने लिखी थी चिट्ठी
इससे पहले, अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और प्रहलाद जोशी से भारत में संचालित ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर पाकिस्तानी झंडों और अन्य माल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था. केंद्रीय मंत्री को लिखी चिट्ठी में, उद्योग ने लिखा कि पाकिस्तानी झंडे और माल को ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर देखा जा सकता है, जबकि भारत ने अपने दुश्मन के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है.
The CCPA has issued notices to @amazonIN, @Flipkart, @UbuyIndia, @Etsy, The Flag Company and The Flag Corporation over the sale of Pakistani flags and related merchandise. Such insensitivity will not be tolerated.
E-commerce platforms are hereby directed to immediately remove all… pic.twitter.com/03Q4FOxwCX
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) May 14, 2025
राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने मंत्री गोयल को लिखे लेटर में कहा, “मैं एक ऐसे मामले पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करता हूं जो हमारी राष्ट्रीय भावना और संप्रभुता के मूल पर प्रहार करता है. यह बात सामने आई है कि पाकिस्तानी झंडे, लोगो वाले मग और टी-शर्ट अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खुलेआम बेचे जा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “ये परेशान करने वाली स्थिति तब है, जब हमारे बहादुर सशस्त्र बल पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय महत्व के मिशन ऑपरेशन सिंदूर में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं.” उद्योग मंडल ने कहा कि ऐसे समय में जब हमारे सैनिक हमारे देश की रक्षा के लिए अद्वितीय साहस और बलिदान का प्रदर्शन कर रहे हैं, एक शत्रु देश का प्रतिनिधित्व करने वाली चीजों की बिक्री न केवल असंवेदनशील है, बल्कि पूरी तरह से अस्वीकार्य भी है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ गया है, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 नागरिकों की जान चली गई थी. जवाब में, भारतीय सेना ने 7 मई, 2025 की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादियों का सफाया हो गया.
ये भी पढ़ें: ‘IAEA को सौंपी जाए पाकिस्तान के परमाणु बमों की निगरानी’- न्यूक्लियर धमकियों के बीच दुनिया से बोले राजनाथ सिंह