Chhattisgarh bhilai illegal bangladeshi woman arrested ann
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में STF ने अवैध तरीके से रह रही बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, महिला पिछले 2 सालों से फर्जी नाम और फर्जी आधारकार्ड बनाकर किराए के मकान में रह रही थी.
जानकारी के मुताबिक, महिला भिलाई में दूसरों के घरों में काम करती थी. ये भी पता चला है कि महिला IIMMO मोबाइल ऐप के जरिये बांग्लादेश में अपने परिजनों से बात किया करती थी.
इस ऐप के जरिये ISD कॉल बड़ी आसानी से लगाये जा सकते हैं, वो भी बिना नंबर डिस्प्ले हुए. महिला भिलाई में कमाए हुए पैसे अपने परिजनों के जरिये बांग्लादेश भेजा करती थी. इस मामले में पुलिस ने महिला के मकान मालिक को भी हिरासत में लिया है. मकान मालिक को अपनी किरायेदार का पुलिस वेरिफिकेशन ना कराने के आरोप के गिरफ्तार किया गया है.
ये है पूरा मामला…
भिलाई SP विजय अग्रवाल के मुताबिक, भिलाई शहर में अवैध अप्रवासियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा था, जिसके लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी को यह जानकारी मिली कि सुपेला नेहरू रोड पर एक बांग्लादेशी महिला अपनी पहचान छुपा कर किराए के मकान में रह रही है.
इस दौरान महिला ने सरकारी अस्पताल में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया तब पुलिस अलर्ट हुई. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका असली नाम पन्ना बीवी है. लेकिन भिलाई में वो अंजली सिंह उर्फ कोकिला घोष के नकली नामों से रह रही थी. बांग्लादेशी महिला ने भिलाई के नकली नाम से आधारकार्ड भी बनवा लिया था.
पुलिस करेगी घुसपैठ के पूरे रैकेट की जांच
पन्ना बीबी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने अवैध पासपोर्ट और वीजा तैयार कर 8 साल पहले बॉर्डर पार की थी. युवती ने पश्चिम बंगाल की बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर भारत मे एंट्री की थी. कोकिला घोष भारत पहुंची उसके बाद करीब 5 सालों तक कोलकाता के सोनागाछी में रही. उसले बाद दिल्ली आ गई. करीब 1 साल तक दिल्ली में रहने के बाद अपनी एक सहेली के साथ छत्तीसगढ़ के भिलाई आ गई. पिछले 2 साल से कोकिला घोष अंजली सिंह के नाम से भिलाई में रह रही थी.
भिलाई SSP विजय अग्रवाल के मुताबिक कोकिला घोष बांग्लादेश से जिस तरह भारत आई और यहां अलग अलग जगह रहकर नकली आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाये है. इस रैकेट में कौन कौन लोग इन्वॉल्व हैं इसको लेकर पुलिस सघन जांच करने की तैयारी कर रही है.
Input By : विनीत पाठक