Chhattisgarh naxal encounter operation black forest basavaraju among 27 Naxalite killed PM Modi amit shah gave reaction
Chhattisgarh Operation Black Forest: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार (21 मई) को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों के टॉप कमांडर और सीपीआई माओवादी के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को मार गिराया है. इस ऑपरेशन के बाद गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरक्षाबलों की तारीफ की है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया और कुछ अन्य जवान घायल हो गए हैं. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपनी सेना पर गर्व है. हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और अपने लोगों के लिए शांति और प्रगति का जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में, हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को ढेर कर दिया है, जिनमें CPI-माओवादी का महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है. नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारे सुरक्षा बलों ने एक महासचिव स्तर के नेता को ढेर कर दिया है. मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूं. ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
Proud of our forces for this remarkable success. Our Government is committed to eliminating the menace of Maoism and ensuring a life of peace and progress for our people. https://t.co/XlPku5dtnZ
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2025
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी
मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित अबूझमाड़ के इलाके में नक्सलियों की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के सदस्य और माड़ डिवीजन और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के जवान आज जब क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. बाद में सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस अभियान के दौरान 27 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद किए गए हैं.
मुठभेड़ के दौरान एक DRG जवान शहीद
उन्होंने बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान एक DRG जवान शहीद हो गया और कुछ अन्य जवानों को चोटें पहुंची है. सभी घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है. घायल हुए सभी जवान खतरे से बाहर हैं. अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से जारी इस अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी कैडर के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने का अनुमान है. अधिकारियों ने बताया कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षाबल के जवान वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. क्षेत्र में अभियान लगातार जारी है.