Fashion

Chhattisgarh Stray single dog terror bitten 10 to 12 people within 24 hours in Korba ann


Korba Stray Dogs Terror: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कुत्ते पागल हो गए हैं और जो भी सामने दिख रहा है उसे दौड़ा-दौड़ा कर काट रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो एक ही कुत्ते ने 10 से 12 लोगों को अपना शिकार बनाया है. लोगों के मुताबिक कुत्ता दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को काट रहा है. वहीं कुत्ते के काटने के बाद कुछ लोगशासकीय अस्पताल, तो कुछ लोग विभागीय अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. मामला दीपका नगर पालिका अंतर्गत गेवरा कॉलोनी का है.

दीपका नगर पालिका क्षेत्र में कुछ दिनों के आवारा कुत्ते भटक रहे है. कुछ महीनों में इनकी संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. आए दिन ये कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है. यही नहीं कुछ कुत्ते तो घर, दुकान के अंदर घुस जा रहे है. ऊर्जा नगर गेवरा निवासी संजय सिंह ने बताया कि आवारा कुत्ता उसको काटने दुकान के अंदर घुस गया था, जिसे वह मारकर भगाए. पागल आवारा कुत्ते ने दो बच्चों को काटा और बमुश्किल से पीड़ित के पैर को छोड़ा.

डॉग पॉलिसी बनाने की मांग

नगर पालिका प्रशासन से लोगों ने डॉग पॉलिसी बनाने की मांग की है. जिससे उनकी संख्या में बढ़ोतरी न हो सके. कुत्तों के नसबंदी और एंटी रेबीज टीकाकरण कर इनकी संख्या को बढ़ने से रोका जा सकता है. आवारा कुत्ते प्रगति नगर कॉलोनी, दीपका बस्ती, आजाद चौक सभी जगह है, लेकिन पागल होने के बाद वह किसी को भी काट ले रहे है. गेवरा के विभागीय अस्पताल नेहरू शताब्दी अस्पताल में तीन व्यक्ति जो कुत्ते के काटने का शिकार हुए थे. वे प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद ऑब्जर्वेशन के लिए भर्ती किए गए है. जिनकी हालत के अब सुधार बताया गया है.

कुत्ते के आतंक से बच्चे परेशान

गेवरा निवासी सारिका यादव ने कहा कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गया है. इससे अब परेशानी बढ़ गई है. उनके मोहल्ले के बच्चे बाजार या अन्य जगह जाने से डरने लगे हैं. प्रगति नगर निवासी ऋतुराज के 7 साल के बेटे कुणाल को भी कुत्ते ने काटा, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxals News: नक्सलियों के TCOC अभियान पर भारी पड़ रहे पुलिस के जवान, फरवरी में 10 नक्सली ढेर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *