Chhattisgarh Telangana border 31 Maoists killed at Karregutta Hill amit shah said tricolour is flying proudly on the mountain where red terror once reigned
Karregutta Hill: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा अंतर्गत कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर इस सप्ताह 31 माओवादियों की हत्या भारत के सबसे बड़े माओवादी विरोधी अभियान का परिणाम है. जिसके बारे में सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में 450 आईईडी और 40 हथियार भी बरामद किए गए. इस कार्रवाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है.
सूत्रों ने बताया कि भारी मात्रा में गोला-बारूद, डेटोनेटर और विस्फोटक उपकरणों के अलावा 12,000 किलोग्राम अन्य सामग्री जैसे कि दवा और बिजली के उपकरण भी जब्त किए गए. इसके अलावा, हथियार, मोटर और कटर बनाने वाली चार फैक्ट्रियां भी मिलीं.
सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (14 मई, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नक्सल फ्री भारत के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ (KGH) पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया.
‘आज शान से तिरंगा लहरा रहा है’
अमित शाह ने कहा कि जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहां आज शान से तिरंगा लहरा रहा है. कुर्रगुट्टालू पहाड़ PLGA बटालियन 1, DKSZC, TSC & CRC जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का Unified Headquarter था, जहां नक्सल ट्रेनिंग के साथ-साथ रणनीति और हथियार भी बनाए जाते थे. नक्सल विरोधी इस सबसे बड़े अभियान को हमारे सुरक्षा बलों ने मात्र 21 दिनों में पूरा किया और मुझे अत्यंत हर्ष है कि इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों में एक भी कैजुअल्टी नहीं हुई.
‘हम नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हैं’
उन्होंने आगे कहा कि खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में भी अपनी बहादुरी और शौर्य से नक्सलियों का सामना करने वाले हमारे CRPF, STF और DRG के जवानों को बधाई देता हूं. पूरे देश को आप पर गर्व है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हैं. मैं देशवासियों को पुनः विश्वास दिलाता हूं कि 31 मार्च 2026 तक भारत का नक्सलमुक्त होना तय है.
अमित शाह के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुरक्षा बलों की यह सफलता बताती है कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में हमारा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में शांति की स्थापना के साथ उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें:
‘सिंधु जल समझौते पर फिर से करें विचार’, जंग में मात खाने के बाद भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान