Chhota Shakeel News: छोटा शकील के साले आरिफ शेख की मौत, टेरर फंडिंग मामले में हुई थी गिरफ्तारी
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के रिश्तेदार आरिफ भाईजान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. आर्थर रोड जेल में सजा काटते समय आरिफ को अचानक सीने में दर्द होने लगा. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया था. हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. उस पर गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी छोटा शकील की मदद करने का आरोप था. आरिफ भाईजान को एनआईए ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था. आरिफ आर्थर रोड जेल में सजा काट रहा था, आरिफ को मई 2022 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था.