china sends 40 vt4 tanks to help pakistan as indian army done wiper strike exercise in thar desert in rajasthan ann
Indian Army Wiper Strike : भारतीय सेना के वाइपर-स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान ने आनन-फानन में अपने परम-मित्र चीन से टैंक की मांग की है. खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन से करीब 40 VT-4 टैंक की खेप जल्द पाकिस्तान रवाना होने जा रही है.
खुफिया रिपोर्ट्स की मानें तो 40 टैंकों की ये खेप चीन से कार्गो जहाज के जरिए कराची भेजी जा रही है. अभी ये साफ नहीं है कि पाकिस्तान ने चीन से इन VT-4 टैंक की मांग पहलगाम हमले से पहले की थी या बाद में. लेकिन ये बात पक्की है कि भारतीय सेना की वाइपर स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान को चीन से टैंकों की पूरी रेजीमेंट मिलने जा रही है. क्योंकि आर्मर्ड वारफेयर यानी टैंकों की लड़ाई में भारत के सामने पाकिस्तान कहीं नहीं टिक पाता है.
भारत के मुकाबले पाकिस्तान के पास टैंकों की संख्या लगभग आधी
भारतीय सेना के पास इस वक्त 4000 से ज्यादा टैंक हैं, जबकि पाकिस्तान के पास करीब ढाई हजार टैंक हैं. हाल ही में भारतीय सेना ने अपने T-90 और T-72 टैंक के लिए नए और ज्यादा हॉर्स-पावर के इंजन का करार रूस के साथ किया है.
भारत की ताकत देखकर डर से कांप रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान की हवा इसलिए टाइट है क्योंकि पिछले हफ्ते भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान (जयपुर हेडक्वार्टर) ने वाइपर स्ट्राइक नाम की आर्मर्ड एक्सरसाइज की थी. इस युद्धाभ्यास के जरिए भारतीय सेना ने राजस्थान के थार रेगिस्तान से सटी पाकिस्तान सीमा पर टैंकों के जरिए दुश्मन की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने का अभ्यास कर पाकिस्तान की हवा उड़ा दी थी. यही वजह है कि पाकिस्तान ने चीन से नए टैंक का ऑर्डर किया है.
भारत को टक्कर देने के लिए जोर लगा रहा पाकिस्तान
माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने चीन से कुल 360 VT-4 टैंक का करार किया है. इनमें से 40 सीधे चीन से खरीदे जा रहे हैं जबकि बाकी पाकिस्तान में लाइसेंस के तहत बनाए जाएंगे. जमीन पर टैंक की लड़ाई में भारत का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान ने तक्षशिला फैक्ट्री में अल-खालिद-1 टैंक के निर्माण को तेज कर दिया है. हालांकि, ये पुराने टैंक हैं लेकिन पाकिस्तान ने नए सिरे से इन टैंकों का निर्माण शुरू कर दिया है.
पाकिस्तान चीन से नए 360 मेन बैटल टैंक VT-4 खरीदे हैं. इसके अलावा हैदर मेन बैटल टैंक, जो कि इसी VT-4 का एक वेरिएंट है, का लाइसेंस लेकर पाकिस्तान में ही निर्माण किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मिलाकर पाकिस्तान के पास कुल 680 के करीब टैंक होंगे. चीन से डायरेक्ट टैंक की डिलीवरी साल 2021 से पहले ही शुरू हो गई थी. इस टैंक के पहले बैच को आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान की सेना में शामिल कर लिया गया. पाकिस्तान का मैन बैटल टैंक हैदर भी इसी VT-4 का ही चीनी वेरिएंट माना जाता है.
पाक आर्मी चीफ ने टैंक पर चढ़कर दिया भाषण, तो उड़ा दी गई खिल्ली
पाकिस्तान में भारतीय सेना के टैंक का इतना खौफ है कि गुरुवार (1 मई) को पाकिस्तानी सेना की मंगला स्ट्राइक कोर ने टीला फायरिंग रेंज में हैमर-स्ट्राइक नाम की एक एक्सरसाइज की थी. इस एक्सरसाइज में टैंक और तोप की फायरिंग की गई थी. एक्सरसाइज में पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने एक टैंक पर चढ़कर अपने सैनिकों को संबोधित किया था. इस टैंक पर लगे चार स्टार को लेकर आसिम मुनीर की खिल्ली भी उड़ाई जा रही है.
लेकिन आपको बता दें कि VT-4 टैंक चीनी माल है. हाल ही में नाइजीरिया की सेना ने चीन से लिए VT-4 टैंक के एम्युनिशन लोडिंग को लेकर सामने आ रही दिक्कतों की शिकायत की थी. कुछ साल पहले रूस में हुई टैंक-बैथलॉन में तो रेस के दौरान VT-4 टैंक का पहिया ही निकल गया था.