Fashion

Chittorgarh Local And Kashmiri Students Fight Over Food In Mewar University Mess 7 Students Injured Ann


Mewar University Student Clash: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार (25 अगस्त) रात को मेस में कहासुनी के बाद स्थानीय और कश्मीरी छात्रों आपस में उलझ गये. दो गुटों में बंटे छात्रों ने एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जमकर पत्थरबाजी की. इस झगड़े में सात युवक घायल हो गये. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अबतक 36 विद्यार्थियों को हिरासत में लिया है. 

दरअसल, ये घटना उस समय का है, जब यूनिवर्सिटी कैंपस के मेस छात्र खाने के लिए लाइन में लगे थे. इसी दौरान स्थानीय छात्रों और यहां पढ़ाई करने वाले कश्मीरी छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई. झगड़े के दौरान एक पक्ष के छात्रों ने दूसरे पक्ष के छात्र की पिटाई कर दी. इसी बीच एक युवक पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. झगड़े की सूचना स्थानीय लोगों के तक पहुंचने पर वे लोग भी यूनिवर्सिटी पहुंच गये.

एक छात्र की हालत नाजुक

स्थानीय लोगों की भीड़ देख छात्रों के एक पक्ष ने पत्थर बाजी शुरू कर दी, जिसके बाद स्थानीय युवकों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिये मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. घटना में घायल दो युवकों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने 36 लोगों को हिरासत में लिया है. इस घटना में घायल आयुष नाम के छात्र की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उसे बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार (26 अगस्त) को भी यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस बल तैनात है. इधर युनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा एक कमेटी गठित की गई है, जिसके द्वारा जांच के बाद मामले उचित कार्रवाई की बात कही जा रही है. 

पुलिस ने क्या कहा?

इस घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक श्रवणदास संत ने कहा कि, हॉस्टल में बच्चे लाइन लगकर खाना खा रहे थे. खाना पहले लेने की बात को लेकर के दो बच्चे आपस में उलझ गए और उन दोनों के बीच फीजिकल फाइटिंग हुई. मौके पर मौजूद बच्चों ने दोनों के झगड़े को छुड़ा दिया. इस लड़ाई के बाद सभी अपने रुम में चले गये थे. जब ये बात छात्रों ने अपने ग्रुप में फैलाई, तो दोनों ही गुट इकट्ठा होकर कैंपस के अंदर खुले में आ गये. इस दौरान दोनों गुटों में आमने सामने से पत्थरबाजी हुई, जिसमें लगभग 7 से 8 बच्चे चोटिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है. शांतिभंग के आरोप में करीब 36 बच्चों को हिरासत में लिया गया. इस घटना में दो प्रकरण दर्ज किये गये हैं. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयुपर में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, टिकट के लिए ‘बाहरी’ नेताओं के आवेदन के चलते हुआ झगड़ा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *