Chittorgarh News Three arrested for hunting wild animal with illegal weapons ann
Chittorgarh Crime News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की पारसोली थाना पुलिस ने मंगलवार (29 अप्रैल) को दो अलग अलग कार्रवाई में दो अवैध बंदूक और दो बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह लोग वन्य जीवों के शिकार के लिए अवैध हथियार लेकर घूम रहे थे.
दरअसल, चित्तौड़गढ़ पुलिस ने भीलवाड़ा के रहने वाले आईदान के साथ राहुल कुमार बंजारा और तेजू बंजारा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को उस समय पकड़ा जब यह अवैध हथियार लेकर वन्य जीवों के शिकार के लिए घूम रहे थे.
शिकारियों पर एक्शन के लिए बनाई टीम
चित्तौड़गढ़ जिले के एसपी सुधीर जोशी के मुताबिक अवैध रुप से वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारियों पर प्रभावी कार्रवाई के तहत एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह, डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन व एसएचओ पारसोली प्रेमसिंह के सुपरविजन में थाने के एएसआई देवीलाल मय जाप्ता और एएसआई गोविन्द सिंह मय जाप्ता की दो टीमों का गठन किया गया था.
नाकाबंदी के दौरान पकड़ा
उनके मुताबिक एएसआई देवीलाल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में की जा रही गश्त के दौरान प्राप्त सूचना पर दुगार तिराहा पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति आईदान बंजारा को रुकवाया. रात के समय हथियार लेकर घूमने के कारणों और लाइसेंस के संबंध में पूछताछ की गई तो वन्य जीवों का शिकार करने के लिए बंदूक लेकर घूमना और बंदूक का लाइसेंस नहीं होना बताया. आरोपी के कब्जे से एकनाल टोपीदार बंदूक और बाइक को जब्त कर गिरफ्तार किया गया.
‘वन्यजीवों का शिकार रोकने के लिए चला रहे अभियान’
इसी तरह एएसआई गोविंद सिंह के नेतृत्व में की जा रही गश्त के दौरान सुखपुरा तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान बरुन्दनी की तरफ से एक बाइक पर आए राहुल कुमार और तेजू बंजारा को रुकवाया गया. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया. एसपी सुधीर जोशी का कहना है कि वन्यजीवों के शिकार को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.