CM Devendra Fadnavis lead Nagpur Tiranga Yatra Operation sindoor | Tiranga Yatra: नागपुर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस, कहा
Tiranga Yatra Nagpur: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार (18 मई) को नागपुर में भारतीय सशस्त्र सेनाओं और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में आयोजित ‘तिरंगा शौर्य सम्मन यात्रा’ में शामिल हुए. उनके साथ भारी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी इस यात्रा में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना ने जिस पराक्रम का परिचय ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत दिया है, वो सभी देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा, “जिस तरह से सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अपना पराक्रम दिखाया है, उसको देखते हुए पूरे देश की जनता सेना के साथ खड़ी है. जनता प्रधानमंत्री के संकल्प के साथ भी खड़ी है. हमने तय किया है कि ये तिरंगा यात्रा सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि पंचायतों में भी निकाली जाएगी. जिस तरह से लोगों ने इसमें हिस्सा लिया, उससे हम अभिभूत हैं.”
#WATCH | नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “जिस तरह से सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपना पराक्रम दिखाया है, पूरे देश की जनता सेना के साथ खड़ी है, प्रधानमंत्री के संकल्प के साथ खड़ी है। हमने तय किया है कि ये तिरंगा यात्रा सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि पंचायतों… https://t.co/OS9DBjnqgS pic.twitter.com/2L8ASzCxeM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2025
दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोश नागरिक मारे गए थे. पाक प्रायोजित आतंकवादी हमले के खिलाफ केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाने का फैसला लिया था, जिसका सभी विपक्षी दलों ने समर्थन किया थ. पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर भारत के हमलों का बचाव और भारत-पाक संघर्ष पर सत्तारूढ़ गठबंधन के सख्त रुख का समर्थन किया है.
भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जिस अंदाज में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है, उसको लेकर दुनिया भर में तहलका मचा हुआ है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की खुशी में ही बीजेपी और उसके सहयोगी संगठन देश भर में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. इसी क्रम में नागपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा का नेतृत्व रविवर को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया.
‘आतंकवाद’ का सच बताएगा प्रतिनिधिमंडल
इस बीच केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सच बताने के लिए सात प्रतिनिधिमंडल का शनिवार को ऐलान किया. ये प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ का सच बताएंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट है. सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे. वे आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के हमारे साझा संदेश को लेकर दुनिया भर में जाएंगे.’’
किरेन रीजीजू ने मंत्रालय के बयान को साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीति से ऊपर, मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है.’’