Fashion

CM Mohan Yadav inaugurated Tourism Hut in Bhopal | सीएम मोहन यादव ने खंडवा में टूरिज्म हट का किया शुभारंभ किया, कहा


Mohan Yadav News MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा जिले के आइलैंड ईको पर्यटन जोन चारखेड़ा में निर्मित 5 टूरिज्म हट का गुरुवार को उद्घाटन किया. उन्होंने पक्षियों के लिए निर्मित सकोरों में जल भी भरा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि चारखेड़ा में पर्यटन विस्तार के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. 

एमपी के सीएम ने कहा, ‘आइलैंड ईको पर्यटन जोन के बनने से स्थानीय युवकों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.’ इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव का चारखेड़ा पहुंचने पर पारंपरिक जनजातीय नृत्य से कलाकारों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया.

468 करोड़ के सिचाई योजना का किया ऐलान 

एमपी के सीएम ने हरसूद क्षेत्र में 35 गांवों में सिंचाई के लिए 468 करोड़ की लिट एरिगेशन योजना की भी घोषणा की. साथ ही खिरकिया-हरसूद मार्ग के मरमत के लिए घोषणा की. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *