CM Rekha Gupta Stopped Issuing EWS Certificate in Delhi Claim Congress State President Devendra Yadav
Delhi Politics: दिल्ली में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट मामले पर भी सियासत अब शुरू हो गई है. कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार द्वारा धांधली के नाम पर ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनने पर रोक लगाना, सीधा गरीब छात्रों से शिक्षा छीनने का कदम है.
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का कहना है, “अगर कहीं धांधली है तो उसकी शिक्षा विभाग पूरी तरह से जांच कर सकता है. ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनने पर रोक लगाने का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है क्योंकि बीजेपी का यह फैसला गरीब विरोधी है.”
बीजेपी मुख्यमंत्री पर आरोप
दिल्ली कांग्रेस का रेखा सरकार पर आरोप है कि बीजेपी एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण खत्म करना चाहती है, जबकि इन वर्गों के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और इनके बेहतर शिक्षा के बजट में कटौती करके बीजेपी सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है.
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने देश सहित दिल्ली में भी अपना पूंजीपति संरक्षण नियम लागू करना शुरू कर दिया है. देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी ने झूठे, लुभावने और बेबुनियाद वादे करके दिल्ली की सत्ता हथियाने के बाद एक-एक करके गरीब, वंचित, दलित और आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की कमर तोड़ने वाले फैसले ले रही है.
देवेंद्र यादव का कहना है कि रेखा गुप्ता सरकार द्वारा दिल्ली में तुरंत प्रभाव से ईडब्लूएस सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगाकर दिल्ली के प्राईवेट स्कूलों को फायदा पहुंचाने की दिशा में उठाया गया कदम है.
फीस बढ़ोतरी मामले पर बीजेपी को घेरा
देवेंद्र यादव ने कहा कि 2 हफ्ते पहले भी दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस बढ़ोत्तरी करने के खिलाफ कोई कड़ा फैसला नहीं लिया है. स्कूलों की फीस बढ़ाने से अभिभावकों को बच्चे को पढ़ाना बहुत महंगा पड़ेगा. दिल्ली सरकार और बीजेपी की मिलीभगत से दिल्ली की जनता को लूटा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती है प्राइवेट स्कूलों में हुई फीस वृद्धि जल्द से जल्द वापस ली जाए. अगर बीजेपी सरकार फीस वापसी की घोषणा नहीं करेगी, तो कांग्रेस फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें- JNUSU अध्यक्ष पद के लिए मैदान में 48 उम्मीदवार, नाम वापसी की अंतिम तारीख आज, कब होगा मतदान?