Fashion

CM Vishnu Deo Sai visited Anganwadis gave chocolates to children warn officers ann | CM विष्णुदेव साय ने पहुंचे आंगनबाड़ी, बच्चों को बात, दिए चॉकलेट, अफसरों से कहा


Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मड़ेली में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आज एक अनोखी तस्वीर उस समय देखने को मिली, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अचानक आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने अचानक वहां पहुंच गए. मुख्यमंत्री ने जब बच्चों से पूछा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री कौन हैं? इसके जवाब में सभी बच्चों ने उत्साह से कहा- ‘नरेंद्र मोदी‘.

इसके बाद उन्होंने पूछा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम क्या है, इसके जवाब में बच्चों ने तुरंत कहा- ‘विष्णु देव साय’.

सीएम विष्णुदेव साय ने बच्चों से बातचीत के दौरान उन्हें चॉकलेट और टॉफियां भी और कुछ पल उनके साथ बिताए. बच्चों की मासूम मुस्कान और स्नेह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी भाव-विभोर कर दिया. 

‘बच्चों को स्वस्थ आहार मुहैया कराना पहली प्राथमिकता’

उन्होंने आंगनबाड़ी परिसर का अवलोकन किया और बच्चों के साथ संवाद करते हुए कहा, “हमारी सरकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह समर्पित है. आंगनबाड़ियों के माध्यम से हर बच्चे को बेहतर पोषण, स्वच्छता और शिक्षा मुहैया कराना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए.”

बच्चों के देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- सीएम 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आंगनबाड़ियों की व्यवस्था में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अफसरों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने विभागीय अफसरों से आदेश दिया है कि राज्य की सभी आंगनबाड़ियों में बच्चों को पोषण आहार के साथ-साथ एक सुरक्षित, सुंदर और प्रोत्साहन पूर्ण वातावरण मुहैया कराएं. यह सरकार की जिम्मेदारी है. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, “आंगनबाड़ियों में पढ़ने वाले बच्चों की परवरिश जितनी श्रेष्ठ होगी, देश का भविष्य उतना ही सशक्त होगा.”

सीएम विष्णुदेव साय को मड़ेली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता उर्वशी नंदे ने बताया कि यहां पर 15 बच्चे नियमित रूप से आते हैं. उन्हें निर्धारित मेन्यू के अनुसार नाश्ता और गर्म भोजन प्रदान किया जाता है. पूरक पोषण आहार भी बच्चों को हर रोज मिल रहा है.

(विनीत पाठक की रिपोर्ट)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *