CM Yogi Adityanath | ‘अगर किसी ने छेड़ा तो…’, पहलगाम हमले पर CM योगी को पाकिस्तान को अल्टीमेटम
CM Yogi on Pahalgam Terror Attack: लखीमपुर में भाषण देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर किसी ने छेड़ा, तब उसको छोड़ेगा भी नहीं. वहीं सीएम योगी पहलगाम हमल में मारे गए पर्यटकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इस कायराना हमले की निंदा की.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं हो सकती, अराजक्ता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती. भारत सरकार की सुरक्षा, सेवा और सुशासन का जो मॉडल है वह विकास पर आधारित है. गरीब कल्याण पर आधारित है और सबकी सुरक्षा पर आधारित है, लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो उसके लिए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जो जिस भाषा में समझेगा उसे उस भाषा में जवाब देने के लिए आज एक नया भारत तैयार है. पीएम मोदी के नेतृत्व में ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर किसी ने छेड़ा, तब उसको छोड़ेगा भी नहीं.
सपा और कांग्रेस लोगों को बांटने का काम करती है- सीएम योगी
लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीए योगी ने कहा कि सपा हो या कांग्रेस ये जाति के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं. इन लोगों की राजनीति ऐसी है कि एक तरफ तो छत्रपति महाराज का अपमान करते हैं और एक तरफ क्रूर औरंगजेब और बाबर का महिमामंडन करते हैं. औरंगजेब के बारे में कहते हैं वह हिंदुओं पर जजिया कर लगाता था और मंदिरों को तोड़ने का काम करते थे. सपा राणा सांगा जैसे योद्धा का अपमान करती है और बाबर का महिमामंडन करती है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पल्लवी पटेल ने कर दी बड़ी मांग, कहा- हम चुप नहीं बैठेंगे