CM Yogi Adityanath gave instructions to provide relief on damage caused by storm in up ann
UP Latest News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से जन-धन का बड़ा नुकसान हुआ है. कई जिलों में पेड़ और दीवार गिरने से लोगों की जान चली गई, वहीं खेतों में खड़ी फसलें भी तबाह हो गईं. इस आपदा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार प्रभावित लोगों की मदद के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए. अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कार्य पर नजर रखें. आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके. जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.
सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कार्य पर नजर रखें. आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशु हानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए.
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिकारी गण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके. सीएम योगी ने कहा कि अगर बारिश की वजह से कहीं पर जल जमाव की स्थिति होती है तो प्राथमिकता के साथ वहां से जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.
आंधी-तूफान की वजह से हुई जनहानि
गौरतलब है कि 17 अप्रैल की शाम को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अचानक मौसम बदल गया था. तेज आंधी और बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिरे थे. अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, अमेठी, बहराइच और बलरामपुर समेत कई जिलों में जानमाल का नुकसान हुआ. अयोध्या में ट्रॉली पलटने और दीवार गिरने से महिलाओं की मौत हो गई, जबकि बाराबंकी में दीवार गिरने से लोगों की जान चली गई. वहीं सरकार मौत के आकड़ों को जल्द से जल्द प्रशासन को देने का निर्देश दिया ताकि सरकार उन पीड़ित परिवारों की मदद कर सके.
इस आपदा से किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. खासकर जिन क्षेत्रों में गेहूं की कटाई चल रही थी, वहां ओलावृष्टि और बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह भी बताया गया है कि शासन स्तर से लगातार जिलों से जानकारी ली जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त राहत बल भी भेजे जाएंगे. सरकार का प्रयास है कि हर पीड़ित तक मदद समय रहते पहुंचे और कोई भी व्यक्ति राहत से वंचित न रहे.